Begin typing your search above and press return to search.

DELed-Bed Admission: डीएलएड, बीएड की रिक्त सीटों पर एडमिशन: एससीईआरटी ने जारी किया कैलेंडर, अभी देखें डिटेल

DELed-Bed Admission: डीएलएड, बीएड, बीए.बीएड, बीएससी.बीएड. पाठ्यक्रम 2025-26 शेष रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए एससीईआरटी ने कैलेंडर जारी कर दिया है। यह अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया होगी। देखिए कब से कब तक प्रवेश की तिथि तय की गई है।

DELed-Bed Admission: डीएलएड, बीएड की रिक्त सीटों पर एडमिशन: एससीईआरटी ने जारी किया कैलेंडर, अभी देखें डिटेल
X
By Radhakishan Sharma

DLed-Bed Admission: रायपुर। डीएलएड, बीएड, बीए.बीएड, बीएससी.बीएड. पाठ्यक्रम 2025-26 शेष रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए एससीईआरटी ने कैलेंडर जारी कर दिया है। यह अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया होगी। देखिए कब से कब तक प्रवेश की तिथि तय की गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य के निजी शिक्षा महाविद्यालयों, संस्थाओं में संचालित डीएलएड,बीएड, बीए. बीएड, बीएममी बीएड. पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया परिषद द्वारा प्री डीएलएड, बीएड. परीक्षा 2025 के प्राप्तांक के आधार पर तथा बीए.बीएड,बीएममी.बीएड. में +2 के प्राप्तांक के आधार पर दो चरण में किया गया है। दूसरे चरण के पश्चात राज्य के विभिन्न शिक्षा महाविद्यालयों/संस्थाओं में रिक्त सीटों के विरुद्ध अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया निम्नानुमार जारी किया जाना है

बीएड, डीएलएड, बीए.बीएड. व बीएससी.बीएड. पाठ्यक्रम के लिए पूर्व चरणों में पंजीकृत अभ्यर्थी जिन्होंने किसी महाविद्यालय/संस्था में प्रवेश नहीं लिया है वे निशुल्क (Active एवं Inactive दोनों ID के छात्र) तथा जो पहली बार पंजीयन कर रहे होगे वे निर्धारित राशि के शुल्क के माथ किमी एक महाविद्यालय/संस्था का विकल्प ऑनलाइन देने की तिथि। 14 नवंबर.2025 को प्रातः 10.30 बजे से 16 नवंबर 2025 को शाम 5 बजे तक

  • अंतिम चरण का प्रथम सूची जारी करना- 18 नवंबर 2025
  • महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि- 18 नवंबर 2025 से 20 नवंबर 2025 तक (शाम 5 बजे तक)
  • अंतिम चरण का द्वितीय सूची जारी करना- 21 नवंबर.2025 को
  • प्रवेश की तिथि- 21 नवंबर .2025 में 24 नवंबर 2025 तक (शाम 5 बजे तक)
  • अंतिम चरण की अंतिम सूची- 26 नवंबर 2025 को
  • महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि- 26 नवंबर 2025 में 27 नवंबर 2025 तक (शाम 5 बजे तक)

यह जानना भी जरुरी

इस चरण के आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन कराना अभ्यर्थी को आवश्यक होगा तथा पूर्व का पंजीयन निष्क्रीय हो जायेगा। अधिकतम 5 (छात्र चाहे तो इससे कम भी विकल्प दे सकते है) महाविद्यालयों, संस्थाओं का विकल्प देना आवश्यक है। पंजीयन व प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी एससीईआरटी. के वेवसाइट https://scert.cg.gov.in पर देख सकते हैं।

देखें कैलेंडर




Next Story