Begin typing your search above and press return to search.

Day Care Cancer Centre: छत्तीसगढ़ के इन चार शहरों में खुलेंगे डे केयर कैंसर सेंटर...

Day Care Cancer Centre: अगले तीन साल में सभी जिला अस्पतालों में खुल जाएगा।

Day Care Cancer Centre: छत्तीसगढ़ के इन चार शहरों में खुलेंगे डे केयर कैंसर सेंटर...
X

Day Care Cancer Centre

By Gopal Rao

Day Care Cancer Centre: रायपुर। केंद्र सरकार ने बजट में की गई घोषणा के अनुरुप छत्तीसगढ़ को चार डे केयर कैंसर सेंटर की सौगात दी है। सरकार ने सभी राज्यों में स्थापित होने वाले डे केयर कैंसर सेंटरों की सूची जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ का भी नाम है। सबसे अधिक डे केयर कैंसर सेंटर उत्तर प्रदेश में खुलेंगे। केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए, देश भर में 200 से अधिक डे केयर कैंसर सेंटर (डीसीसीसी) की स्थापना को मंजूरी दी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत डीसीसीसी की सूची में छत्तीसगढ़ से महासमुंद, कोंडागांव, सुकमा और गौरेला पेंड्रा मरवाही शामिल हैं। इन इलाकों में कैंसर पीडि़तों की संख्या ज्यादा है।

जिला अस्पतालों में स्थान और कर्मचारियों व सामान की उपलब्धता के अनुसार डीसीसीसी स्थापित किए जाएँगे। हालाँकि, व्यवहार्यता और राज्य के प्रस्तावों के आधार पर, डीसीसीसी अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में भी स्थापित किए जा सकते हैं। डीसीसीसी की स्थापना की प्रति इकाई लागत उस सुविधा की आवश्यकता और कमियों के अनुसार 1.49 करोड़ रुपये तक हो सकती है। निधि की आवश्यकता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के राज्य के वित्तीय संसाधनों (आरई) द्वारा पूरी की जाएगी और राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों का अनुपात एनएचएम के मानदंडों के अनुसार होगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के कैंसर रजिस्ट्री डेटा का उपयोग करके एक राष्ट्रीय गैप विश्लेषण किया और केन्‍द्रीय बजट 2025-26 में की गई घोषणा के अनुसार, राज्यों के परामर्श से डे केयर कैंसर केन्द्रों (डीसीसीसी) की स्थापना की योजना बनाई। उच्च बोझ वाले जिलों को प्राथमिकता दी गई, राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए और संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने तथा दोहराव से बचने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वय समिति (एनपीसीसी) द्वारा उन्हें अंतिम रूप दिया गया। केन्द्रीय बजट 2025-26 की घोषणा के अनुसार, सरकार अगले 3 वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर (डीसीसीसी) स्थापित करने की योजना बना रही है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story