Begin typing your search above and press return to search.

Dantewada Viral Video: रील्स की दीवानगी: कार का दरवाजा खोलकर लटक गए युवक, वीडियो देखकर पकड़ लेंगे माथा, पुलिस ने ठोका भारी जुर्माना

Car Me Stunt Baji: दंतेवाड़ा: आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है। इसके लिए वह तरह तरह के वीडियो बनाते हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कुछ युवकों को चलती कार में स्टंट बाजी करते रील बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उन युवकों पर भारी भरकर जुर्माना लगाया है।

Dantewada Viral Video: रील्स की दीवानगी: कार का दरवाजा खोलकर लटक गए युवक, वीडियो देखकर पकड़ लेंगे माथा,  पुलिस ने ठोका भारी जुर्माना
X

Dantewada Viral Video

By Chitrsen Sahu

Car Me Stunt Baji: दंतेवाड़ा: आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है। इसके लिए वह तरह तरह के वीडियो बनाते हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कुछ युवकों को चलती कार में स्टंट बाजी करते रील बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उन युवकों पर भारी भरकर जुर्माना लगाया है।

कार के दरवाजे और डिग्गी में लटककर बनाए वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आज के युवा तरह-तरह के वीडियो बनाते हैं। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में 6 युवकों ने इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए चलती कार में स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाया था। वीडियो में युवक कार के दरवाजे और डिग्गी में लटके हुए थे। यह वीडियो वायरल तो हो गई, लेकिन लोगों ने इसकी शिकायत यातायात पुलिस से कर दी।

युवकों पर लगाया गया 3100-3100 रुपए का जुर्माना

शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर यातायात पुलिस ने युवकों की पहचान की और उन्हें खोज निलाका। इसके बाद उन्हें थाने बुलाया गया और उनपर मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए सभी युवकों पर 3100-3100 रुपए का जुर्माना लगाया। इसी के साथ ही पुलिसकर्मियों ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जानलेवा हरकतें न करें। इस तरह की लापवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

एक स्कूटी पर पांच युवकों का खतरनाक स्टंट

बता दें कि इससे पहले बीजापुर से भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पांच युवक एक स्कूटी पर स्टंटबाजी करते नजर आ रहे थे। वायरल हुए वीडियो में चार युवक स्कूटी में बैठे थे। वहीं एक युवक को उन्होंने सुपरमैन की तरह हवा में उठा रखा था। वह जह हाईने से गुजर रहे थे, तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया था, जो जमकर वायरल हुआ।

Next Story