Dantewada Constable Death News: घर में संदिग्ध अवस्था में मिली पुलिस कांस्टेबल की लाश, आत्महत्या या मर्डर? जांच में जुटी पुलिस
Dantewada Police Constable News:

CG Crime News
Dantewada Police Constable News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले आरक्षक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपने घर में जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस कांस्टेबल के शव मिलने की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक़, मामला जिले के कारली पुलिस लाइन का है. मृतक पुलिस आरक्षक महेश मड़कामी पुलिस लाइन कारली में पदस्थ था. महेश मड़कामी ने गढ़मिरी स्थित अपने घर में जहर खाकर अपनी जान दे दी. बुधवार को जब परिजन कमरे में गए तो महेश बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही डीएसपी गोविंद दीवान और पुलिस टीम साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ मौके पर पहुंचे. लेकिन जांच में पता चला कि पुलिस आरक्षक महेश मड़कामी की मौत हो चुकी है. महेश मड़कामी के पास से जहर डब्बा भी मिला है. पुलिस ने आरक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
प्राथमिक दृष्टि से पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है. उनका कहना है आरक्षक ने व्यक्तिगत कारण से खुदकुशी की है. हालाँकि मामले की जांच की जा रही है. आगे की जाँच के बाद ही पता चल पायेगा यह आत्महत्या या हत्या है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच कर रही है.
