Dantewada News: सरपंच और सचिव गिरफ्तार, निर्माण कार्य में धोखाधड़ी कर 18 लाख किये गबन, पुलिस ने पकड़ा...
Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सरपंच और सचिव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने मिलकर निर्माण कार्य में धोखाधड़ी कर 18 लाख की राशि गबन कर ली थी।

Dantewada News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने डीएमएफ की राशि से 18 लाख गबन करने वाले सरपंच और सचिव को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर विभिन्न निर्माण कार्य में धोखाधड़ी कर लाखों रूपये डकार लिये थे। पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के बाद दोनों को गिरफतार किया है।
पूरा मामला दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र का है। ग्रामी पंचायत नीलावाया के तत्कालीन सरपंच रमेश कोर्राम एवं सचिव अनोज कुमार मण्डावी के द्वारा वर्ष 2022-2023, 2023-2024, 2024-2025 में ग्राम पंचायत नीलावाया में मूलभूत एवं निर्माण कार्यो में अनियमितता कर डीएमएफ खाते से लगभग 18,42,689.00 रूपये का गबन करने का आरोप लगा था।
शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दन्तेवाड़ा द्वारा तीन सदस्यीय जॉच समिति का गठन किया गया। जॉच रिपोर्ट अनुसार तत्कालीन सरपंच एवं सचिव नीलावाया द्वारा गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए थाना अरनपुर में आवेदन पेश किया गया। रिपोर्ट पर थाना अरनपुर में अपराध क्रमॉक-08/2025 धारा-316(2)(4)(5), 318(4), 61(2), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया।
एसपी गौरव राय, अति0 पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन (रा.पु.से.), कल्पना वर्मा (रा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा के मार्गदर्शन एवं निर्देश विवेचना दौरान 23 जून को तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव अनोज कुमार मण्डावी और पंचायत सरपंच को गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
ग्राम पंचायत सचिव अनोज कुमार मण्डावी पिता स्व0 भीमा राम मण्डावी उम्र 27 वर्ष ग्राम गोंगपाल स्कूलपारा थाना कुआकोण्डा एवं 24 जून को तत्कालीन ग्राम पंचायत सरपंच नीलावाया रमेश कोर्राम पिता स्व0 मुका कोर्राम उम्र 50 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर
