Begin typing your search above and press return to search.

Dantewada News:आईईडी ब्लास्ट में प्रधान आरक्षक घायल, नक्सली सर्च अभियान में निकले थे जवान...

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल अभियान में निकले सीआरपीएफ वाहिनी में तैनात प्रधान आरक्षक आईईडी की चपेट में आ गये। घायल जवान को उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रायपुर रिफर किया गया है।

Dantewada News:आईईडी ब्लास्ट में प्रधान आरक्षक घायल, नक्सली सर्च अभियान में निकले थे जवान...
X
By Sandeep Kumar

Dantewada News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घायल जवान का नाम प्रधान आरक्षक एमएन शुक्ला है।

जानकारी के मुताबिक, आज थाना जागरगुंडा क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 231 वाहिनी. की 'एफ' कंपनी कमलपोस्ट कैम्प से आसपास क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन, नक्सल गस्त सर्च अभियान हेतु रवाना हुए थे।

अभियान से वापसी के दौरान नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से लगायी गई प्रेसर IED के चपेट में आने से सीआरपीएफ 231 वाहिनी का प्रधान आरक्षक एमएन शुक्ला को चोटें आई हैं।

घायल जवान को प्राथमिक उपचार उपरांत तत्काल बेहतर उपचार हेतु एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रायपुर रिफर किया गया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story