Dantewada News: कलेक्टर ने चितालंका बाईपास पुल समेत विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों - कर्मचारियों को दिए अहम निर्देश
Dantewada News: दंतेवाड़ा जिले के नवपदस्थ कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा आज चितालंका स्थित क्षतिग्रस्त बाईपास पुल का स्थल निरीक्षण किया गया।

Dantewada News: दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले के नवपदस्थ कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा आज चितालंका स्थित क्षतिग्रस्त बाईपास पुल का स्थल निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि यह पुल विगत माह हुई अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त होकर ढह गया था, जिससे क्षेत्र में आवागमन बाधित हो गया है और स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर धु्रव ने सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों से पुल की वर्तमान स्थिति, क्षति के कारणों तथा प्रस्तावित नवीन पुल निर्माण योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चितालंका बाईपास मार्ग पर नवीन पुल निर्माण कार्य की डीपीआर यथाशीघ्र तैयार कर प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्पष्ट किया कि इस वर्ष आई बाढ़ की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जलस्तर की समुचित गणना कर उसी के अनुरूप डीपीआर तैयार की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी क्षति की पुनरावृत्ति न हो।
कलेक्टर ध्रुव ने इसके साथ ही गीदम,बागाबाड़ी बाईपास मार्ग पर डंकनी नदी पर निर्माणाधीन पुल कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि उक्त पुल का निर्माण कार्य माह जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए, जिससे आगामी वर्षा ऋतु के दौरान बाईपास मार्ग को सुचारू रूप से यातायात हेतु उपयोग में लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक तकनीकी परीक्षण एवं औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए पुल निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि आमजन को जल्द राहत मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण अवधि के दौरान वैकल्पिक आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा सुरक्षित डायवर्सन मार्ग तैयार किया जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही फॉरेस्ट लैंड से संबंधित आवश्यक अनुमतियों एवं प्रक्रियाओं को नियमानुसार शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब न हो।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह मार्ग क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समय-सीमा दोनों का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बालूद स्थित धान उपार्जन केन्द्र का जायजा लेते हुए उपस्थित कर्मचारियों से धान उपार्जन केंद्र में आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ अब तक हुए धान खरीदी के संबंध में जानकारी ली।
कटेकल्याण में चिकपाल-प्रतापगिरी नव सड़क निर्माण कार्य एवं स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
इसके पश्चात कलेक्टर ध्रुव ने कटेकल्याण ब्लॉक के चिकपाल से प्रतापगिरी तक प्रस्तावित नव सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण हेतु सभी प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रक्रियाओं को आगामी तीन माह पूर्ण कर लिया जावें। इसके तहत ग्राम सभा से एनओसी तथा वन विभाग अतंर्गत पेड़ कटाई संबंधी प्रस्ताव शामिल है। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व नव सड़क निर्माण कार्य में पर्याप्त प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर धु्रव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटेकल्याण का भी निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य सेवाओं, व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यहां चिकित्सा स्टाफ को सामुदायिक केन्द्र के चिकित्सा संबंधी प्राथमिक आवश्यकताओं का प्रस्ताव भेजने को कहा। साथ ही उन्होंने चिकित्सा एवं दवाइयों पंजी,रजिस्टर के संधारण के लिए विशेष रूप जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता विकास कार्यों को तेजी, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना है। उन्होंने सेतु निर्माण विभाग, पीडब्ल्यूडी सहित सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि जनहित के कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जा सकें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित सेतु निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग,पीएमजीएसवाय विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
