Dantewada News: कलेक्टर ने ली गई राजस्व अधिकारियों की बैठक, लंबित कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश
Dantewada News: दंतेवाड़ा जिला कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में मंगलवार राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कुणाल दुदावत (Collector Kunal Dudawat) द्वारा ली गई।

Dantewada News: दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिला कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में मंगलवार राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कुणाल दुदावत (Collector Kunal Dudawat) द्वारा ली गई। बैठक में कलेक्टर ने लंबित विभिन्न राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने का निर्देश देते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों की मॉनिटरिंग के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी की जाती है।
इसके अलावा संभाग स्तर पर बस्तर कमिश्नर द्वारा भी इस संबंध में समय -समय पर निर्देश जारी करते रहे है अतः सभी अधिकारी लंबित राजस्व प्रकरणों को निराकृत कर शून्य स्तर पर लाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पटेल और कोटवारों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पुलिस विभाग आवष्यक समन्वय कर भर्ती प्रक्रिया पूरा करें।
बैठक के एजेंडे में विवादित, अविवादित नामांतरण, ग्राम नामांतरण पंजी, विवादित, अविवादित बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, धारा 115 त्रुटि सुधार, धारा 114 गलत प्रविष्टि, ई-कोर्ट में न्यायालयीन प्रकरणों के प्रगति की समीक्षा, जीर्ण-शीर्ण नक्षा नवीनीकरण, स्वामित्व योजना, मसाहती ग्रामों की जानकारी डिजिटल हस्ताक्षरित खसरों की जानकारी, आधार, मोबाईल, जेन्डर प्रविष्टि, किसान-किताब के मामले।
अभिलेख शुद्धता नक्षा, खसरों में अंतर-शून्य रकबे वाला खसरा, नक्शा बटांकन, भू-अर्जन प्रकरणों की स्थिति, भूमि अधिग्रहण संबंधी जानकारी, भू- अर्जन के प्रकरणों में मुआवजा वितरण की जानकारी, लोक गारंटी, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के अन्तर्गत समस्त क्षति का मुआवजा की स्थिति उपयोगिता प्रमाण पत्र, मांग पत्र, बड़े खातेदारों का खाता विभाजन, कोटवारों, पटेल के स्वीकृत, भरे एवं रिक्त पद, भर्ती कार्यवाही, भू-अभिलेख अद्यतिकरण जैसे बिन्दु षामिल थे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टरराजेश पात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
