Dantewada News: 6 माह के मासूम का अपहरण, पुलिस ने तलाश कर परिजनों को सौंपा...
Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए छह माह के बच्चे के अपहरण की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है
Dantewada News दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए छह माह के बच्चे के अपहरण की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
दरअसल 1 सितम्बर को ग्राम पोंदुम जिला दंतेवाड़ा से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत कर ले गए थे, जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली दंतेवाड़ा की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू की। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 61/ 2024 धारा 137(1) बीएनएस दर्ज कर विशेष टीम गठित कर तलाश की जा रही थी।
इसी क्रम में 20 सितम्बर को दोपहर में थाना केरेगांव जिला धमतरी क्षेत्र में एक बालक बरामद हुआ। बरामद बालक का फोटोग्राफ ग्राम पोंदुम जिला दंतेवाड़ा में अपहृत बालक के माता-पिता को दिखाया गया है जिसे उन्होंने अपना बच्चा होना बताये। पुष्टि हेतु परिजनों को लेकर दंतेवाड़ा पुलिस टीम रवाना हुई। आज परिजनों द्वारा मौके पर बालक को देखकर अपना बच्चा होना बताये। औपचारिकता पूर्ण करने के बाद एसपी गौरव राय द्वारा बालक राजकुमार को परिजनों को सुपुर्द किया गया। बालक को वापस पाकर परिजन काफी खुश हैं और पूरी टीम प्रति आभार व्यक्त किये।
प्रकरण में भागीरथी दर्रो एवं सहयोगी जितेंद्र साहु , चांदनी साहु ने मानवीय दृष्टिकोण एवं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सड़क किनारे बालक को अकेले देखकर तत्काल पुलिस को सूचित किया! जिन्हें पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा 10000 दस हजार रुपए नगद राशि का पुरस्कार दिया गया।