Begin typing your search above and press return to search.

Dantewada News: पुलिस ने खोज निकाले 22 लाख के 107 गुम मोबाइल, धनतेरस पर खुशियां हुई दोगुनी, फोन पाकर खिल उठे मालिकों के चेहरे

22 Lakh Ke 107 Mobile Mile: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने धनतेरस के अवसर पर नागरिकों को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल पुलिस ने लोगों के गुम हुए मोबाइल को खोज निकाला और उन्हें वापस किए। गुम हुए मोबाइल वापस पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

Dantewada News: पुलिस ने खोज निकाले 22 लाख के 107 गुम मोबाइल, धनतेरस पर खुशियां हुई दोगुनी, फोन पाकर खिल उठे मालिकों के चेहरे
X

Dantewada News

By Chitrsen Sahu

22 Lakh Ke 107 Mobile Mile: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने धनतेरस के अवसर पर नागरिकों को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल पुलिस ने लोगों के गुम हुए मोबाइल को खोज निकाला और उन्हें वापस किए। गुम हुए मोबाइल वापस पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

खुशी से खिल उठे मोबाइल मालिकों के चेहरे

दंतेवाड़ा जिले के कई थानों में लोगों की ओर से मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया और केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाइल को खोज निकाला। गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को इया आपलो सामान निया कार्यक्रम के तहत लौटाए गए। मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

पुलिस ने खोज निकाला 22 लाख रुपए के 107 गुम मोबाइल

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा जिले के कई थानों में लोगों की ओर से मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से 107 गुम मोबाइल को खोज निकाला। जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई है।

इया आपलो सामान निया कार्यक्रम के तहत लौटाए गए मोबाइल

बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुम हुए 107 मोबाइलों को बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, जगदलपुर और ओडिसा से बरामद किया है। इसके बाद मोबाइल मालिकों जिन्होंने थाने में गुम मोबाइल की शिकायत दर्ज कराई थी, उन्हें धनतेरस के अवसर पर इया आपलो सामान निया कार्यक्रम के तहत उनके मोबाइल लौटाकर एक बड़ी सौगात दी गई। गुम हुए मोबाइल के मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को जैसे ही मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इसी के साथ ही उन्होंने इसके लिए दंतेवाड़ा पुलिस का आभार जताया है।

Next Story