Begin typing your search above and press return to search.

Dantewada Naxal News: महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, एक इनामी माओवादी भी शामिल

Dantewada Naxal News:

Dantewada Naxal News: महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, एक इनामी माओवादी भी शामिल
X
By Sandeep Kumar

दंतेवाड़ा। माओवादियों के मूवमेंट की सूचना पर निकले जवानों ने महिला नक्सली सहित पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पर एक लाख का इनाम घोषित था। पकड़े गये नक्सली मंलागेर एरिया कमेटी के अंतर्गत रेवाली पंचायत एवं बुरगुम पंचायत में सीएनएम व मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य कर रहे थे।

दरअसल, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 14 मई को अरनपुर क्षेत्र में मलांगेर एरिया कमेटी के माओवादियों के मूवमेंट की आसूचना पुलिस को मिली थी। डीआरजी दंतेवाड़ा, थाना अरनपुर व सीआरपीएफ 111 वीं वाहिनी यंग प्लाटून की संयुक्त पार्टी अरनपुर समेली मार्ग में कार्रवाई करते हुए 1 महिला सहित 5 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा ।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश 1. मंगली मरकाम उर्फ मंगड़ी पिता स्व0 पोल्ला मऱकाम उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा 2.आयता मऱकाम पिता हुंगा मऱकाम उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा 3. विज्जा राम नुप्पो पिता माड़का उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी रेवाली भीमापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा 4. जोगा ताती पिता गंगा ताती उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा एवं 5. देवा राम नुप्पो पिता हुंगा नुप्पो उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी रेवाली भीमापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा बताये।

इनके खिलाफ थाना अरनपुर में अप0 क्रं0 03/2020 धारा 147,148,149,364,294,323,506,302 भादवि, 25आर्म्स एक्ट,4,5 वि0प0अधि0 एवं 13,23,38(2),39(2) विविक्रिनि अधि0 1967 एवं अप0 क्रं0 05/2021 धारा 147,148,149,307 भादवि,25, 27आर्म्स एक्ट,4,5 वि0प0अधि0 एवं 13(1),38(2),39(2) विविक्रिनि अधि0 1967 के तहत् अपराध पंजीबद्ध होने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त माओवादियों की गिरफ्तारी में डीआरजी दंतेवाड़ा,थाना अरनपुर एवं 111वी वाहिनी सीआरपीएफ यंग प्लाटून का विशेष योगदान रहा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story