Begin typing your search above and press return to search.

Dantewada Naxal News: दो नक्सली गिरफ्तार...बम, नक्सली पर्ची सहित दहशत फैलाने का सामान जब्त...

Dantewada Naxal News: छत्तीसगढ़ के दानेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों की टीम ने दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया है।

Dantewada Naxal News: दो नक्सली गिरफ्तार...बम, नक्सली पर्ची सहित दहशत फैलाने का सामान जब्त...
X
By Sandeep Kumar

Dantewada Naxal News दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दानेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों की टीम ने दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया है। पकड़े गये नक्सली पोरदेम मिलिशिया प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सदस्य थे।

जानिए घटनाक्रम

नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत 20 मई को थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम नीलावाया केशापारा और पोटाली की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग एवं रोड़ निर्माण सुरक्षा ड्यूटी पर डीआरजी, थाना अरनपुर, सीआरपीएफ एवं छसबल की संयुक्त टीम रवाना हुई थी। वापसी दौरान नया सड़क केशापारा पोटाली के पास रोड़ के लिए निकाले गए मुरूम गड़ढा मोड़ के पास 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे। जवानो की टीम ने घेराबंदी कर पुलिस पार्टी को पकड़ा। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम हुंगा उर्फ गट्टूम सोड़ी 32 वर्ष निवासी-ग्राम पोरदेम थाना गादीरास सुकमा और जोगा कुड़ामी 28 वर्ष निवासी-पोरदेम थाना गादीरास जिला-सुकमा बताये। दोनों पोरदेम मिलिशिया सदस्य के पद पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन में कार्य करना बताये।

नक्सलियों के कब्जे से 1 नग टिफिन बम वजनी लगभग 3 कि.ग्रा, 2 नग डेटोनेटर, बिजली वायर लगभग 15 मीटर, 1 नग सेल, 5 नग बम फटाखा, हस्तलिखित नक्सली पर्चा 7 नग बरामद किया गया। थाना अरनपुर में अपराध क्रमांक-9/2024 धारा- छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की धारा 08(1)(3)(5) एवं वि.प.अधिनियम 1908 की धारा 4(ख) के तहत् अपराध पंजीबद्ध होने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

माओवादियों की गिरफ्तारी में डीआरजी दंतेवाड़ा,थाना अरनपुर, सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी ‘जी’ कम्पनी अरनपुर, छसबल 15वीं वाहिनी ‘ए’ कम्पनी कैम्प पोटाली के संयुक्त बल का विशेष योगदान रहा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story