Dantewada Naxal News: 15 नक्सली गिरफ्तार, पुलिस से बचने किया आईईडी ब्लास्ट, पकड़े गए माओवादियों में सात महिला, CM ने दी बधाई...
Dantewada Naxal News: दंतेवाड़ा जिले के गिरसापारा की पहाड़ियों में सुरक्षाबल के जवानों ने पंद्रह नक्सलियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है...
Dantewada Naxal News: रायपुर। दंतेवाड़ा जिले के गिरसापारा की पहाड़ियों में सुरक्षाबल के जवानों ने पंद्रह नक्सलियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए नक्सलियों में सात महिला और आठ पुरुष नक्सली हैं। जिसमें से एक नक्सली बीजापुर और चौदह नक्सली नारायणपुर जिले के हैं। सुरक्षाबलों को मिली इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने नक्सलवाद के खात्मे तक लड़ाई जारी रखने की बात कही है।
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि - सुरक्षाबलों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दंतेवाड़ा के गिरसापारा की दूरस्थ पहाड़ियों से 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलमुक्त बस्तर की दिशा में यह एक और कदम है। नक्सलवाद के खात्मे के लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, जो उसके खात्मे तक जारी रहेगी।
मिजोरम की राजधानी आइजोल में पत्थर खदान के ढहने से 13 लोगों के निधन की दुःखद खबर मिली है। हादसे में कई लोग लापता हैं।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 28, 2024
ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और लापता लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में तेजी आई है। सुरक्षाबलों द्वारा बस्तर संभाग में रोज नक्सलियों को मारने, गिरफ्तार किये जाने या आत्मसमर्पण करवाने में सफलता मिल रही है। नक्सलवाद के खिलाफ इस लड़ाई में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से आशातीत सफलता मिल रही है।
जानिए कैसे हुई गिरफ्तारी
दरअसल, 25 मई को दंतेवाडा जिले की डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की टीम गश्त सर्चिंग के लिये ग्राम गुमलनार, मुस्तलनार, गिरसापारा के जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुये थे। इसी दौरान 26 मई लगभग दोपहर साढ़े चार बजे जंगल पहाड़ी में आगे बढ़ने के दौरान ग्राम गुमलनार के गिरसापारा से कुछ दूर टेकरी के पास डीआरजी की टीम को देखकर पूर्व से घात लगाए माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से आईईडी ब्लास्ट किया। जिसके बाद जंगल की ओर कुछ नक्सली भागने लगे। डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की टीम द्वारा मुस्तैदी से उनका पीछा कर घेराबंदी किया गया। इस दौरान 7 महिला व 8 पुरूष माओवादियो को गिरफ्तार किया गया। माओवादियों का कृत्य द्वारा धारा 147, 149, 307 भादवि0 3,4,5 वि.प.अधि. 16, 39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत अपराध का घटित होना पाये से थाना गीदम में अपराध क्रमांक 66/2024 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में पकड़े नक्सली माओवादियों से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि वे छुपकर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से घात लगाकर बैठे थे। गिरफ्तार नाक्सलियों के पास से आईईडी, इलेक्ट्रीक वायर, डेटोनेटर, टिफिन, नक्सल पैम्पलेट पर्चे, साहित्य, पिठ्ठू बैग, नक्सल वर्दी, सब्बल, फावड़ा एवं अन्य दैनिक उपयोग समान जब्त किया गया। प्रकरण में आरोपियों द्वारा धारा सदर का अपराध घटित में संलिप्तता पाये जाने से कुल 15 लोगों का गिरफ्तारी का कारण बताते हुए 27 मई को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता
1 कुमारी जमली माड़वी पिता लक्ष्मण माड़वी, निवासी बोड़गा कारमूलपारा थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर
2 कुमारी गल्ले मड़काम पिता स्व0 टक्का मड़काम, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
3 श्रीमती मुड़े बेंजाम पति लच्छू माड़वी, निवासी रेखावाया पड़कोपारा, थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
4 कुमारी जब्बो कलमू पिता जोगा कलमू, निवासी रेखावाया, कुंजामपारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
5 कुमारी मंगो पोड़ियाम पिता मुंगडू पोड़ियाम, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
6 कुमारी सोनी ओयाम पिता स्व0 बुटलू ओयाम, निवासी रेखावाया, सरगीपारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
7 सन्नो सोड़ी पिता मासो सोड़ी, निवासी गोटपारा डुंगा पंचायत थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
8 धु़वा मड़काम पिता मुंगडू मड़काम, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
9 बुटलू उर्फ खुटा माड़वी पिता दुसा माड़वी, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर
10 सोमडू उर्फ दुर्रा माड़वी पिता स्व0 हुर्रा माड़वी, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर
11 हिड़मो उर्फ केषा पोड़ियाम पिता स्व0 मासो पोड़ियाम, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
12 देवा मड़कम पिता सुक्को मड़काम, निवासी रेखावाया, आमापारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
13 मड्डा मड़काम पिता स्वा0 गंगा मड़काम, निवासी रेखावाया, नयूमपारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
14 मनीराम मड़काम पिता हिड़मा मड़काम, निवासी रेखावाया, नयूमपारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
15 कुमारी गल्ले पोड़ियाम पिता स्व0 गोरगा पोड़ियाम, निवासी रेखावाया नयूमपारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।