Begin typing your search above and press return to search.

Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में NIA की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपित बांद्रा ताती गिरफ्तार

Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए नक्सली विस्फोट मामले के मुख्य आरोपित बांद्रा ताती को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। 26 अप्रैल 2023 को हुए हमले में डीआरजी के 10 जवान शहीद हुए थे.

Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में NIA की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपित बांद्रा ताती गिरफ्तार
X
By Neha Yadav

Dantewada Naxal Attack: जगदलपुर: दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए नक्सली विस्फोट मामले के मुख्य आरोपित बांद्रा ताती को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। 26 अप्रैल 2023 को हुए हमले में डीआरजी के 10 जवान बलिदान हो गए थे। इस मामले में तीन नाबालिग सहित सात आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

एनआइए के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अन्य गिरफ्तार सह-आरोपितों के साथ बांद्रा ताती नक्सली हमले की साजिश में सीधे तौर पर शामिल था। आरोपी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पिछले साल इस मामले में 26 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

एनआइए ने गुरुवार को सुकमा और बीजापुर में पांच ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें स्मार्ट फोन, सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए। बीजापुर जिले में मई 2023 में दो संदिग्धों गजेंद्र माडवी और लक्ष्मण कुंजम से छह लाख रुपये जब्त किए गए थे। आरोपित इस रकम को बैंक खातों में पैसे जमा करने जा रहे थे। बता दें कि नक्सलियों के आर्थिक तंत्र को कमजोर करने के लिए एनआइए की कार्रवाई लगातार जारी है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story