Dantewada Crime News: दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, मस्जिद घेरी
Dantewada Crime News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के गीदम शहर में एक दुकानदार रफीक पर 15 साल की नाबालिग को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप लगा है।

Dantewada Crime News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के गीदम शहर में एक दुकानदार रफीक पर 15 साल की नाबालिग को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साई भीड़ ने युवक को खोजने से पहले मस्जिद घेर दिया व शहर में चक्काजाम कर दिया।
लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही उसकी दुकान तोड़ने की मांग की। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद सड़क जैम को खत्म किया । देर रात पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला?
सोमवार की शाम तकरीबन 5 बजे के बीच 15 साल की नाबालिग अपने छोटे भाई के साथ घड़ी बनवाने इलेक्ट्रॉनिक दुकान गई थी। दुकान का संचालक मोहम्मद रफीक खान काउंटर पर बैठा था। बच्ची दुकान के अंदर गई, भाई बाहर था। इसी बीच दुकानदार ने अपने दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को दुकान के बाहर भेज दिया। फिर वह खड़ा हुआ और उसने अपनी पेंट उतारी और बच्ची को प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा।
युवक की इस करतूत से लड़की काफी डर गई. दुकान से बाहर निकली भाई के साथ पहले घर चली गई ,वहां se ट्यूशन चली गई। ट्यूशन में उसने मैडम को पूरी बात बताई। मैडम ने तुरंत इस बारे में परिजनों को जानकारी देने कहा। घर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी मां को दी। वह काफी डरी हुई थी। पिता घर आए तब मां और बच्ची ने इस करतूत के बारे में उन्हें बताया। पिता ने इसकी जानकारी गीदम नगर पंचायत के अध्यक्ष रजनीश सुराना सहित आस-पास के लोगों को दी। पुलिस को भी खबर की गई। धीरे-धीरे यह बात पूरे शहर में फैल गई। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए सैकड़ों लोग पहले उसकी दुकान पहुंचे लेकिन, दुकान बंद मिली। फिर उसके घर गए जहां पता चला कि वह मस्जिद गया हुआ है। इसके बाद गुस्साए लोगों ने मस्जिद का घेराव किया। गुस्साई भीड़ने रात 8 से 9 बजे बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। शहर में तनाव की स्थिति बन गई। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गीदम नगर पंचायत के अध्यक्ष रजनीश सुराना ने कहा कि, जिस जगह आरोपी की दुकान है वह टेंपल कमेटी की जगह है। लोगों की मांग के बाद प्रशासन की टीम ने आश्वासन दिया है कि दुकान खाली करवाई जाएगी। जिसके बाद सभी लोग मान गए और जाम खोल दिया।