Begin typing your search above and press return to search.

Dantewada Crime: भाई मोबाइल पर देख रहा था लड़की की फोटो, बड़े भाई ने डाटा तो छोटे भाई ने कर दी हत्या....

Dantewada Crime: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मोबाइल देख रहे भाई को टोकना बड़े भाई को भारी पड़ गया। गुस्साएं छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Dantewada Crime: भाई मोबाइल पर देख रहा था लड़की की फोटो, बड़े भाई ने डाटा तो छोटे भाई ने कर दी हत्या....
X
By Sandeep Kumar

Dantewada Crime: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आपसी विवाद के चलते भाई ने भाई की हत्या कर दी। गीदम पुलिस कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सिंगडू उर्फ रवि कुंजाम है।

जानिए घटना

घटना 5 जनवरी की रात 7:30 बजे ग्राम बड़े कारली, कमला पदर में आपसी विवाद के दौरान मंगलू कुंजाम 37 वर्ष की उसके छोटे भाई सिंगडू उर्फ रवि कुंजाम ने हत्या कर दी। आरोपी ने धान कूटने की लकड़ी से हमला किया था। घटना की रिपोर्ट थाना गीदम में दर्ज की गई। थाना गीदम में अपराध क्रमांक 01/2026, धारा 301(1) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एसपी गौरव राय के निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की गई। थाना गीदम की पुलिस टीम द्वारा आरोपी सिंगडू उर्फ रवि कुंजाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक के द्वारा आरोपी के साथ मोबाइल में लड़की की फोटो देखने तथा लगातार किसी न किसी से बात करने की बात कह कर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर गुस्से में आकर आरोपी ने अपने भाई मंगलू कुंजाम पर लकड़ी (खोटला) से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी (खोटला) जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही न्यायालय के समक्ष पेश करके रिमांड पर जेल भेजा गया। घटना विवेचना कार्रवाई में पुलिस थाना गीदम के उनि0 दीनानाथ वैष्णव, सउनि0 प्रशांत सिंह, सउनि0 भीखमचंद साहू, प्र0आर0 642 हुंगा कड़ती, प्रधान आरक्षक 456 नथलू कवासी, आरक्षक 65 देवेंद्र नेताम, आरक्षक 539 शरद ठाकुर, डीएसएफ आरक्षक 3172 सुकुलधर राणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story