Begin typing your search above and press return to search.

Dantewada Accident News: बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे बच्चों से भरी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त: 5 घायल, दो की हालत गंभीर

Baccho Se Bhara Wahan Durghatnagrast: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे हैं बच्चों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए, जिनमे से दो की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Dantewada Accident News: बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे बच्चों से भरी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त: 5 घायल, दो की हालत गंभीर
X

Dantewada Accident News

By Chitrsen Sahu

Baccho Se Bhara Wahan Durghatnagrast: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे हैं बच्चों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए, जिनमे से दो की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

बच्चों से भरा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त

यह घटना भांसी थाना क्षेत्र में हुई है। यहां बच्चों से भरा एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए, जिनमे से दो की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी बच्चे बस्तर ओलंपिक में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआा। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह पिकअप वाहन बस्तर ओलंपिक के 20 से 25 बच्चों को लेकर धुरली गांव से भांसी की ओर जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर पटल गया। इसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए राहत बचाव कार्य शुरु किया और घायल बच्चों को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बचेली में भर्ती कराया। डॉक्टर के मुताबिक, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

जिला प्रशासन ने ली बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी

इस संबंध में एसपी आरके शर्मा का कहना है कि घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। बाकी बच्चे सुरक्षित है। पिकअप ड्राइवर ने मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं जिला प्रशासन ने बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी ली है।

Next Story