Begin typing your search above and press return to search.

DA Hike News: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ा डीए...

DA Hike News: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में अधिकारी– कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया गया है। यह आदेश 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा। अब बिजली विभाग में केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता लागू हो गया है।

DA Hike News: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ा डीए...
X
By Radhakishan Sharma

DA Hike News: रायपुर l छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में कार्यरत नियमित अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं कार्यभारित कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स/ परिवार पेंशनर्स को देय महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। अब तक 53% महंगाई भत्ता प्रदान किया जाता था। जिसे बढ़ा कर 55% कर दिया गया है। बढ़ी हुई महंगाई भत्ते की दर 1 जनवरी 2025 से लागू की जाएंगी।

संशोधित दर के मान से महंगाई भत्ते का नियमित भुगतान माह अप्रैल 2025 के वेतन के साथ किया जाएगा। माह जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक देय महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान माह अप्रैल 2025 से जून 2025 के वेतन के साथ तीन समान किश्तों में किया जाएगा।

पावर कंपनी के ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो माह अप्रैल 2025 से माह जून 2025 के मध्य सेवानिवृत हो रहे हैं उन्हें महंगाई भत्ते की एरियर्स की राशि का भुगतान सेवानिवृत्ति माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा।




Next Story