Begin typing your search above and press return to search.

Cylinder Blast News: सिलेंडर फटने से ढहा मकान, मलबे दबने से 5 लोगों की मौत, मरने वालों में 3 बच्चे शामिल

Cylinder Blast News:उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुवार देर शाम एक मकान में जोरदार ब्लास्ट (Ayodhya Blast News) हुआ. धमाके के साथ मकान भी गिर गया. इस हादसे लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल है.

Cylinder Blast News: सिलेंडर फटने से ढहा मकान, मलबे दबने से 5 लोगों की मौत, मरने वालों में 3 बच्चे शामिल
X
By Neha Yadav

Ayodhya Blast News: अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुवार देर शाम एक मकान में जोरदार ब्लास्ट (Ayodhya Blast News) हुआ. धमाके के साथ मकान भी गिर गया. इस हादसे लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल है.

मकान में ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक़, घटना अयोध्या के पुरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में हुई है. गुरुवार की देर शाम एक घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ. धमाके के बाद मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. धमाका इतना जोरदार था आसपास के मकान ही; गए. ब्लास्ट के बाद हड़कंप मच गया. लोगों की चीख पुखार मच गयी.

पांच लोगों की मौत

वहीँ, घर में पांच लोग इसकी चपेट में आ गए. सभी की दबकर मौत हो गयी. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. सभी को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में दो वयस्क और पांच बच्चे हैं.

घटना को लेकर जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने बताया, "रात करीब 9.15 बजे 5 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया. इनमें 3 बच्चे हैं. उनके शव मोर्चरी में हैं. पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृत लाए गए लोगों में 2 बच्चे 7 साल के थे और एक 8 साल का बच्चा शामिल है. अन्य दो 30 और 40 साल के पुरुष हैं"

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कुकर या गैस सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हुआ है. फ़िलहाल बीडीएस और एफएसएल की टीमें जांच कर रही हैं.जांच के बाद ही ब्लास्ट की सही वजह पता चलेगी.

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "अयोध्या की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story