Begin typing your search above and press return to search.

CRPF Inspector Bhanwarlal Meena: गरियाबंद में खाई में गिरकर जवान की मौत, हादसे से पहले हुई थी पत्नी से बातचीत...CRPF में थे पदस्थ

CRPF Inspector Bhanwarlal Meena: गरियाबंद: राजस्थान के टोंक जिले के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) इंस्पेक्टर भंवरलाल मीणा छत्तीसगढ़ में शहीद हो गए, जिनका अंतिम संस्कार राजस्थान के पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

CRPF Inspector Bhanwarlal Meena
X

npg.news

By Chitrsen Sahu

CRPF Inspector Bhanwarlal Meena: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सर्चिंग के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) इंस्पेक्टर भंवरलाल मीणा बाइक सहित खाई में जा गिरे। इस हादसे में उनकी मौत हो गई है। इसके बाद राजस्थान के पैतृक गांव में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

खाई में गिरने से CRPF जवान भंवरलाल मीणा की मौत

जानकारी के मुताबिक, भंवरलाल मीणा राजस्थान के टोंक जिले के दौलतपुरा गांव के रहने वाले थे और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 65वीं बटालियन में पदस्थ थे। 20 जनवरी को वह गरियाबंद जिले में मैनपुर के छिन्दला-आमारोहा-ओढ़ मार्ग पर सर्चिंग के लिए निकले थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

घटना के बाद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह एयरप्लेन से जयपुर ले जाया गया। यहां के घाड़ थाना क्षेत्र से उनके पैतृक गांव दौलतपुरा तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। तिरंगे में लिपटे जवान के शव को देखकर पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।



हादसे से पहले पत्नी से हुई थी जवान की बात

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भंवरलाल मीणा की पत्नी लादी देवी ने बताया कि 19 जनवरी की रात 8 बजे उनसे बात हुई थी। घर में इसी साल उनके बेटे लालाराम मीणा की शादी की तैयारी चल रही थी। इसी सिलसिले में भंवरलाल मीणा ने एक महीने की छुट्टी लेकर घर आने की बात कही थी और अगले ही दिन उनकी हादसे में मौत हो गई।

CRPF की 65वीं बटालियन में थे पदस्थ

बताया जा रहा है कि भंवरलाल मीणा 1987 में अजमेर से सेना में भर्ती हुए थे। उनके करियर की शुरुआत सिपाही पद से हुई थी और वर्तमान में छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 65वीं बटालियन में पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक, भंवरलाल मीणा साल 2029 में रिटायर भी होने वाले थे।

Next Story