Begin typing your search above and press return to search.

CRPF Bus Accident : सीआरपीएफ जवानों से भरी बस तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल

CRPF Bus Accident :

CRPF Bus Accident : सीआरपीएफ जवानों से भरी बस तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल
X
By Meenu Tiwari

CRPF Bus Accident : छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा में रायपुर से बीजापुर जा रही बस तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में लगभग 16 सीआरपीएफ जवान समेत कई यात्री सवार थे.


मिली जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास शुक्रवार देर रात एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पायल ट्रेवल्स की थी. जो रायपुर से बीजापुर जा रही थी. बस पलटने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. राजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया. हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.


इनमें जवान और आम लोग कितने है ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है. सभी घायलों को तुरंत दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भेजा गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.


प्रारंभिक जांच में राजहरा पुलिस ये पता लगाई की तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से हादसा हुआ. जांच की जा रही है. फिलहाल शहीद अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है. बालोद राजहरा मुख्य मार्ग पर एक्सीडेंट होने के बाद कई घंटों तक जाम लग गया. पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. रास्ते को क्लियर भी कराया जा रहा है.

Meenu Tiwari

मीनू तिवारी 2009 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और प्रिंट व डिजिटल मीडिया में अनुभव रखती हैं। उन्होंने हरिभूमि, पत्रिका, पेज 9 सहित क्लिपर 28, लल्लूराम, न्यूज टर्मिनल, बोल छत्तीसगढ़ और माई के कोरा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है। वर्तमान में वे एनपीजी न्यूज में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं।

Read MoreRead Less

Next Story