Begin typing your search above and press return to search.

Crime News: ऑपरेशन "निश्चय" ड्रग सप्लायरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने चार हेरोइन (चिट्टा) सप्लायरों धरा दबोचा

CG Crime News: पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन "निश्चय के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही करते हुए 08 आरोपियों के कब्जे से लगभग 400 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹80 लाख है, जप्त किया गया है।

Crime News: ऑपरेशन निश्चय ड्रग सप्लायरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने चार हेरोइन (चिट्टा) सप्लायरों धरा दबोचा
X
By Gopal Rao

CG Crime News: रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन "निश्चय के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही करते हुए 08 आरोपियों के कब्जे से लगभग 400 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹80 लाख है, जप्त किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से 01 हुंडई अल्काज़र कार, 04 नग मोटरसाइकिल एवं 10 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती लगभग ₹1 करोड़ 03 लाख जप्त किए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना कबीर नगर, थाना आमानाका, थाना सरस्वती नगर एवं थाना आजाद चौक में धारा 21 (बी), 21 (सी), 29 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 111 बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस ने ड्रग नेटवर्क को किया ध्वस्त

अगस्त 2025 में हुई पूर्व बड़ी नारकोटिक्स कार्रवाई के बाद रायपुर पुलिस द्वारा जिले में नशे के व्यापार के बदलते स्वरूप पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। जांच में यह तथ्य सामने आया कि जहां पूर्व में कुछ सीमित बड़े सप्लायर पंजाब से मादक पदार्थ मंगाकर आपूर्ति करते थे, वहीं अब गिरोह के टूटने के बाद छोटे नेटवर्क स्वयं पंजाब जाकर कम मात्रा में चिट्टा लाकर स्थानीय स्तर पर विक्रय करने लगे हैं। इस परिवर्तित कार्यप्रणाली (Modus Operandi) पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस द्वारा 04 समानांतर (Parallel) ड्रग नेटवर्क ध्वस्त किए गए हैं-

1. कमलेश अरोड़ा उर्फ लाली नेटवर्क

कमलेश अरोड़ा पंजाब एवं दुर्ग-भिलाई के बड़े सप्लायरों के लिए फ्रंट के रूप में कार्य करता था तथा संपूर्ण लेन-देन नकद में करता था। उसके द्वारा धमतरी, बालोदबाज़ार एवं जगदलपुर तक नेटवर्क फैलाया गया। इसी नेटवर्क से धमतरी निवासी गौरव सोनी को गिरफ्तार किया गया। कमलेश अरोड़ा के कब्जे से 303 ग्राम चिट्टा जप्त किया गया।

2. बगेल सिंह नेटवर्क

बगेल सिंह पंजाब से चिट्टा लाकर उसे छोटे-छोटे खेपों में स्थानीय पेडलरों को सप्लाई करता था। वह पूर्व में रायपुर में ड्राइवरी का कार्य करता था तथा स्वयं का नेटवर्क विकसित करने का प्रयास कर रहा था, जिसे प्रारंभिक अवस्था में ही बाधित किया गया।

3. आयुष दुबे नेटवर्क

आयुष दुबे पूर्व में सुवीत श्रीवास्तव एवं पिंडर गिरोह से चिट्टा का उपभोक्ता था। बाद में उसने अत्यधिक लाभ देखते हुए स्वयं पंजाब जाकर मादक पदार्थ लाकर स्थानीय स्तर पर विक्रय प्रारंभ किया। इस नेटवर्क में मृत्युंजय, तन्मय एवं सोनू साहू आर्थिक सहयोगी के रूप में शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

4. गगनदीप सिंह नेटवर्क

गगनदीप सिंह टियर-2 सप्लायर के रूप में कार्य करते हुए बड़ी मात्रा में चिट्टा खरीदकर उसे छोटे-छोटे पैकेट में विभाजित कर विक्रय करता था।

रायपुर पुलिस द्वारा इस संपूर्ण नेटवर्क के Forward एवं Backward Linkages का गहन विश्लेषण किया जा रहा है तथा Tier-1 सप्लायरों तक पहुंचने हेतु सघन कार्यवाही जारी है।

प्रकरण विवरण (संक्षेप में)

28 नवंबर 25 - थाना कबीर नगरः आरोपी कमलेश अरोड़ा को 303 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर गौरव सोनी को गिरफ्तार किया गया।

03.दिसंबर 2025 - थाना आमानाकाः आरोपी बगेल सिंह को 51.85 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया।

05 दिसंबर .2025 - थाना सरस्वती नगरः आरोपी आयुष दुबे एवं मृत्युंजय दुबे को 26.33 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया। निशानदेही पर तन्मय गोइंदी को 5.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित एवं सोनू साहू को गिरफ्तार किया गया।

थाना आजाद चौकः आरोपी गगनदीप सिंह को 15.18 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

रायपुर पुलिस नागरिकों से से की अपील

  • नशे के पीड़ित व्यक्ति स्वयं आगे आकर पुलिस से संपर्क कर पुनर्वास (De-addiction & Rehabilitation) हेतु पंजीयन कराएं।
  • परिजन अपने बच्चों एवं परिवार के सदस्यों पर सतत निगरानी रखें।
  • होटल, लॉज एवं रेस्ट हाउस संचालक यह सुनिश्चित करें कि उनके परिसरों का उपयोग नशीले पदार्थों के व्यापार या सेवन हेतु नड्रग नेटवर्क ध्वस्त हो।
  • नागरिक नशे के विरुद्ध खुफिया जानकारी उपलब्ध कराकर पुलिस का सहयोग करें।



Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story