Cough Syrup News: दवा या जहर? कफ सिरप पीने से अब तक 12 बच्चों की गयी जान, कई की हालत गंभीर, सरकार ने बिक्री पर लगाई रोक
Cough Syrup News: राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप कहर बनकर टूट पड़ा है. दोनों राज्यों में कफ सिरप पीने से 12 बच्चों की मौत हो (Cough Syrup News) गयी है. मध्यप्रदेश में अब तक कुल 9 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि राजस्थान में 3 बच्चों की जांन चली गयी है.

Cough Syrup News: सर्दी खांसी के चलते कफ सिरप का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. लेकिन किसे पता था कफ सिरप दवा की जगह जहर बन जायेगा. राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप कहर बनकर टूट पड़ा है. दोनों राज्यों में कफ सिरप पीने से 12 बच्चों की मौत हो (Cough Syrup News) गयी है. मध्यप्रदेश में अब तक कुल 9 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि राजस्थान में 3 बच्चों की जांन चली गयी है.
राजस्थान में तीन बच्चों की मौत
जानकारी के मुताबिक़, राजस्थान में अलग अलग जिलों में अब तक तीन बच्चों की मौत हो गई है. भरतपुर इलाके में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दी जाने वाली कफ सिरप पीने से 2 और सीकर में एक बच्चे की जान चली गई है. सीकर में 2 साल के बच्चे को जुकाम होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए गए थे. डॉक्टर ने पीने के लिए कप सिरप लिखी थी. कप सिरप पीने के बाद 4 घंटे तक उसे होश नहीं आया. परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां से भरतपुर अस्पताल ले जाया गया. वहां भी कोई सुधार न होने के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया जहाँ से जयपुर भेज दिया गया. लेकिन चार दिन बाद मौत हो गयी. सीकर में पांच के भी बच्चे की मौत हुई है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. बीपी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्चे को एंटीबायोटिक टैबलेट और खांसी सिरप दी गई थी. दवा के वितरण पर रोक लगा दिया गया है. वहीँ, सीकर में चिराणा के स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर-फार्मासिस्ट सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है जयपुर में भी सिरप से डॉक्टर समेत 10 लोग इससे बीमार हो चुके हैं.
छिंदवाड़ा 9 बच्चों की गयी जान
इसी तरह मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बीते तीन हफ्तों में 9 बच्चों की मौत हो गयी. सभी बच्चों को सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या थी जिसके बाद स्थानीय डॉक्टर ने उन्हें कप सिरप दिया. कप सिरप पीने के बाद बच्चों को यूरिन ना आने की समस्या होने लगी. और फिर धीरे धीरे तबियत बिगड़ी और उनकी जान चली गयी. बताया जा रहा है सिरप पीने के बाद बच्चों की किडनी फेल हो गयी. अभी भी कई बच्चे बीमार है. उनका इलाज जारी है.
स्थानीय स्तर पर सर्दी-खांसी से पीड़ित बच्चों को दिए गए सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल नाम की हानिकारक केमिकल की पुष्टि हुई है. इसके सेवन से बच्चों की किडनी ने काम करना बंद कर दिया. जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने Coldrif और Nextro-DS सिरप की बिक्री पर तात्कालिक रोक लगा दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में पहुंचकर लोगों को सतर्क कर रही हैं.
तमिलनाडु में दवा पर रोक
इस घटना से देशभर में बवाल मच गया है. कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की जिंदगी खतरे में आ गई है. दवाओं की क़्वालिटी पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. सिरप में जहरीला केमिकल मिलने की आशंका जताई जा रही है. जांच के लिए टीम का गठन किया गया रहै. वहीँ, तमिलनाडु में दवा पर रोक लगा दी गयी है. औषधि नियंत्रण प्रशासन विभाग (DDCA) ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और कांचीपुरम स्थित निर्माण संयंत्र में मौजूद सभी स्टॉक को फ्रीज करने का आदेश जारी किया है.
