Constable Recruitment Exam: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, अभ्यर्थी यहां देखें अपना परिणाम
Constable Recruitment Exam: छत्तीसगढ़ व्यापमं ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये हैं। अभ्यर्थी व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं...

Constable Recruitment Exam: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। व्यापमं द्वारा 14 सितंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा का माॅडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर 18 सितंबर को प्रदर्शित किये गये व प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाकर अंतिम उत्तर तैयार किया गया।
9 अक्टूबर को व्यापमं वेबसाइट पर उक्त भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक संवर्ग के 5967 पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर 2023 में वैकेंसी निकली थी। कुछ महीने पहले फिजिकल टेस्ट हुआ था जिसके 40673 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए शाॅर्टलिस्ट किया गया था।
मैरिट टाॅपर
कमल सिंह 88.000
गजंेद्र प्रसाद 87.000
सोमनाथ यादव 87.000
शून्य कमल 87.000
योगेश्वर 87.000
च्ंद्रहास 87.000
जीतेन्द्र कुमार 86
जैलेश्वर कुमार वर्मा 86.000
जितेश 86.000
योगेश सिंह यादव 86.000
नीचे देखें लिस्ट..
