Begin typing your search above and press return to search.

Constable Recruitment Exam: आरक्षक भर्ती के लिए रिटर्न टेस्ट परीक्षा की तारीख जारी, जानें कब है एग्जाम, 27 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Constable Recruitment Exam: आरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों के लिए व्यापमं ने ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि जारी कर दी है। आरक्षक संवर्ग में सीधी भर्ती के लिए 14 सितंबर को बिलासपुर संभागीय मुख्यालय में लिखित परीक्षा होगी। व्यापमं ने अपने वेबसाइट पर फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।

Constable Recruitment Exam: आरक्षक भर्ती के लिए रिटर्न टेस्ट परीक्षा की तारीख जारी, जानें कब है एग्जाम, 27 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
X

Constable Recruitment Exam

By Radhakishan Sharma

Constable Recruitment Exam: बिलासपुर। बिलासपुर जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग में सीधी भर्ती में फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अब रिटर्न टेस्ट दिलाना होगा। व्यापमं ने रिटर्न टेस्ट के लिए 14 सितंबर की तिथि तय कर दी है। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वालों के सफल उम्मीदवारों के नाम व्यापमं ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है।

जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग में सीधी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 14 सितम्बर 2025 को संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर की जायेगी। व्यापम द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की सूची अपनी वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP एवं चयन समिति के अध्यक्ष रजनेश सिंह ने बताया कि व्यापम की वेबसाइट में पंजीयन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है। लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों को व्यापम की वेबसाइट के लिंक में जाकर प्रोफाइल आईडी के माध्यम से पंजीयन करना व लिखित परीक्षा केन्द्र हेतु जिले का चयन करना होगा और आवेदन को सफलता पूर्वक सबमिट करना होगा। इसके बाद ही व्यापम पंजीयन नम्बर एवं रोल नम्बर पर अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु ऑनलाइन से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिस पात्र अभ्यर्थी द्वारा व्यापम वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जायेगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।

व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन उपरांत ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त को शाम 5 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा रविवार 14 सितम्बर को पूर्वान्ह में दो घण्टे का होगा। प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 8 सितंबर रखी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए व्यापमं की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

फिजिकल के बाद अब रिटर्न टेस्ट-

बता दें कि नवम्बर 2024 से जनवरी 2025 तक दूसरी वाहिनी, छसबल सकरी स्थित भर्ती केन्द्र में जिला बिलासपुर सहित कोरबा, मुंगेली एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों के लिए आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित किया गया था। इस प्रक्रिया के अगले क्रम में व्यापमं द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित किया जा रहा है।

Next Story