Begin typing your search above and press return to search.

Constable Recruitment: आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार...

Constable Recruitment: आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों समेत 6 आरोपियों को पूर्व में भी जेल भेजा जा चुका है।

Constable Recruitment: आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार...
X
By NPG News

Constable Recruitment: राजनांदगांव। आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में आर्थिक प्रलोभन देकर आरक्षक बनने की कोशिश करने वाली महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पूर्व में ही दो महिला, दो पुरुष और इवेंट कंपनी के दो कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है।

प्रदेश में चल रही आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया के तहत राजनांदगांव में आठवीं बटालियन में चल रहे पुलिस आरक्षक भर्ती में बड़ा फर्जी बाद सामने आया था। यहां एक महिला अभ्यर्थी को गोला फेंक में तय नंबर से ज्यादा देकर लाभान्वित किया गया था। शाम को हुई रेंडम चेकिंग में डीएसपी तनु प्रिया ठाकुर ने देखा कि एप और मैन्युअल दोनों के रिकॉर्ड में अंतर था। गड़बड़ी की आशंका पर मौके पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर नंबरों की गड़बड़ी की पुष्टि हुई। जिसके बाद डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने लालबाग थाना में अपराध क्रमांक 568/24 धारा 318(4),338,336(3),340(2) कायम किया गया।

विवेचना के दौरान जांच में नाम आने के भय से एक आरक्षक ने आत्महत्या भी कर ली थी। जिसकी जांच हेतु अलग से आईजी दीपक झा ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। यह जांच कमेटी 10 दिनों में आईजी को रिपोर्ट सौंपेगी। वही गड़बड़ी में शामिल दो महिला, दो पुरुष आरक्षकों और इवेंट कंपनी के दो कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

जांच के क्रम में विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, मोबाइल चैटिंग, मैसेज एवं गवाहों के बयान के आधार पर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रही महिला अभ्यर्थी मीना पात्रे के खिलाफ अनुचित ढंग से भर्ती में शामिल होने के लिए इवेंट में नंबर बढ़ाने हेतु आर्थिक प्रलोभन देने की बात की पुष्टि हुई। जिसके बाद मीना पात्रे पिता अलीराम उम्र 32 वर्ष,निवासी कुशाल बांधा पंडरिया जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Next Story