Begin typing your search above and press return to search.

Congress National Talent Hunt: कांग्रेस प्रवक्ता बनने टैलेंट होगा चेक, पार्टी ने लॉन्च किया टैलेंट हंट, पढ़ें डिटेल.....

Congress National Talent Hunt: कांग्रेस ने एक नई पहल की है, इसके तहत अगर आप पार्टी प्रवक्ता बनना चाहते है तो आपको पहले कांग्रेस का नेशनल टैलेंट हंट दिलाना होगा, पढ़िए पूरी खबर.

Congress National Talent Hunt: कांग्रेस प्रवक्ता बनने टैलेंट होगा चेक, पार्टी ने लॉन्च किया टैलेंट हंट, पढ़ें डिटेल.....
X
By Anjali Vaishnav

Congress National Talent Hunt: रायपुर। कांग्रेस ने अब पार्टी मजबूत प्रवक्ता बनाने के लिए टैलेंट हंट लांच कर दिया गया है। इसके लिए प्रदेश स्तर और जिलों को जोन में बांट कर कमेटियां बनाई गई हैं। संगठन चुनाव सृजन के साथ इस अभियान के बारे में कहा जा रहा है कि पार्टी युवा पीढ़ी को मौका देना चाहती है और साथ ही पार्टी को एक मजबूत प्रवक्ता भी मिलेगा। सात नवंबर से इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 20 नवंबर आखिरी तारीख है। 21 से 25 नवंबर तक आवेदनों की छंटनी की जाएगी और फिर 25 से 30 नवंबर तक इंटरव्यू लिया जाएगा। एक से पांच दिसंबर तक पैनल चर्चा होगी।

अखिल भारती कांग्रेस कमेटी संचार विभाग द्वारा पूरे देश में नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी औपचारिक शुरुआत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने की है। कार्यक्रम के लिए प्रदेश स्तर, जोन (संभाग ) स्तर एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम को चलाने के लिए समन्वयक नियुक्त किए गए है। पूरे प्रदेश को पांच जोन में बांटा गया है और जॉन स्तर पर भी प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। प्रदेश स्तरीय कमेटी के संयोजक संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और सहायक के रूप में वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर, सोशल मीडिया इंचार्ज मनी वैष्णव रहेंगे। आवेदन के लिए स्कैनर जारी कर दिया गया है जिसके जरिए सभी प्रतिभागी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए तय मापदंड में कहा गया है कि कांग्रेस के मूल्यों के प्रति निष्ठा स्पष्ट सोच एवं त्वरित प्रतिक्रिया और संचार कौशल इतिहास का समुचित ज्ञान के साथ राजनीतिक जानकारी होनी चाहिए।


जोन की टीम

रायपुर जोन में वंदना राजपूत, सौरभ साहू, राहुल कर, दीपक पांडेय, बंशी कन्नौजे, फहीम खान, बिलासपुर जोन में अभय नारायण राय, अनिल चौहान, सागर सोलंकी, संजय देवांगन, राजकिशोर प्रसाद, दुर्ग जोन में सुरेंद्र वर्मा, नीता लोधी, अंशुल वालिया, रुपेश दुबे, श्रुति शुक्ला, सरगुजा जोन में अनुपम फिलिप, विष्णु सिंहदेव, सचिन मिश्रा, गुरपीत सिंह, पूनम सिंह और बस्तर जोन में जावेद खान, शिल्पा देवांगन, अनुराग महतो, हेमंत ध्रुव, गीतेश गांधी शामिल हैं।

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story