Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: तेज बारिश: बिलासपुर के कॉलोनियों-मोहल्लों में घुसा पानी, रात से बंद बिजली अब तक नहीं आई

Bilaspur News: रात भर की तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों में पानी भर गया है। कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। रात से बंद बिजली अब तक नहीं आ पाई है।

Bilaspur News: तेज बारिश: बिलासपुर के कॉलोनियों-मोहल्लों में घुसा पानी, रात से बंद बिजली अब तक नहीं आई
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। निचली बस्तियों के साथ ही शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। बारिश के चलते रात से बंद बिजली व्यवस्था अब तक बहाल नहीं हो पाई है। इसके चलते शहरवासी हलाकान है।

न्यायधानी बिलासपुर में बीते रात मूसलाधार बारिश हुई। गरज और चमक के साथ रात भर हुई बारिश के बाद शहर की निचली बस्तियों के साथ ही मार्केट और रिहायशी इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया जिसके चलते लोग रात भर परेशान होते रहे और सो नहीं पाए। बारिश का पानी घरों में घुसने से सामान भी खराब हो गया। तेज बारिश के चलते बिजली गुल हो गई, जिसके चलते लोग रात भर परेशान होते रहे। कई मोहल्लों में देर रात से बंद बिजली अब तक बहाल नहीं हो पाई है।

बारिश से पुराना बस स्टैंड सरकंडा,तोरवा, श्रीकांत वर्मा मार्ग, व्यापार विहार,देवरीखुर्द, राजकिशोर नगर, मोपका, सिरगिट्टी,मंगला, उसलापुर आदि क्षेत्रों में लबालब पानी भर गया। इन स्थान पर सड़कों पर पानी तीन चार फीट तक आ गया। जिसके चलते यातायात बाधित होता रहा। वही सरकंडा, सिरगिट्टी, चूचूहियापारा में कई जगह जल भराव की स्थिति बन गई है।

दूसरी तरफ बारिश के चलते रात भर कई इलाकों में बिजली बन्द रही, जो अब तक नहीं आई है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भगत सिंह स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर, बलिहारी चौक, चौबे कॉलोनी, अविनाश शर्मा गार्डन,शिवम होम्स बंधवापारा के पास लगे ट्रांसफार्मर का डीओ गिरने के कारण आपूर्ति व्यवस्था ठप रही। इसके अलावा जल भराव वाले मोहल्लों व कालोनियों में ट्रांसफार्मरों के समीप जल भराव की स्थिति निर्मित होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से सप्लाई बंद किया गया।

Next Story