Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर को दो लाख की घूस, अंबुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, मिठाई के डब्बे में ले गये थे 500-500 के बंडल

अम्बुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू को संबलपुर विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है...

कलेक्टर को दो लाख की घूस, अंबुजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, मिठाई के डब्बे में ले गये थे 500-500 के बंडल
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। अंबूजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गटटू को संबलपुर विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। रामभव गट्टू बरगढ़ कलेक्टर आदित्य गोयल से मिलने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर से मिलने के दौरान उन्हें गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट दिया। मिठाई के पैकेट खोलने पर उसमें दो लाख रूपये थे। कलेक्टर ने तत्काल इसकी सूचना संबलपुर विजिलेंस को दी। विजिलेंस ने मौके पर पहुंचकर रिश्वत देने के आरोप में गट्टू को गिरफ्तार किया।

दरअसल ये पूरा मामला ओड़िसा के बरगढ़ का है। अंबूजा सीमेंट छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग अफसर रामभव गट्टू बरगढ़ जिला कलेक्टर आदित्य गोयल से मिलने के लिए उनके ऑफिस पहुंचे थे। इसी दौरान गट्टू ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता और मिठाई का एक पैकेट दिया। पैकेट पर संदेह होने पर कलेक्टर ने अपने चपरासी को पैकेट खोलने का निर्देश दिया। डिब्बा खोलते ही उसमें 500-500 रूपये के चार बंडल मिले।

कलेक्टर ने इसकी सूचना तत्काल विजिलेंस की टीम को दी। टीम मौके पर पहुंची और अम्बुजा सिमेंट के छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चकरिंग ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया।

संबलपुर विजिलेंस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पीएस केस नंबर 23 दिनांक 11.09.24 धारा 8.0़9.10 पीसीके तहत अधिनियम 1988 यथा संशोधन अधिनियम 2018 द्वारा लोक सेवक को प्रेरित करने के प्रयास के लिए मामला दर्ज किया गया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story