Begin typing your search above and press return to search.

Cocaine Seized in Raipur : नए साल की पार्टियों में जहर घोलने की साजिश नाकाम, रायपुर में नशे के सौदागर का गेम ओवर : स्टेशन के बाहर ग्राहक खोज रहा था तस्कर, 80 लाख की कोकीन के साथ धराया

Cocaine Seized in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।

Cocaine Seized in Raipur : नए साल की पार्टियों में जहर घोलने की साजिश नाकाम, रायपुर में नशे के सौदागर का गेम ओवर : स्टेशन के बाहर ग्राहक खोज रहा था तस्कर, 80 लाख की कोकीन के साथ धराया
X

Cocaine Seized in Raipur : नए साल की पार्टियों में जहर घोलने की साजिश नाकाम, रायपुर में नशे के सौदागर का गेम ओवर : स्टेशन के बाहर ग्राहक खोज रहा था तस्कर, 80 लाख की कोकीन के साथ धराया

By UMA

Cocaine Seized in Raipur : रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गंज थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर एक युवक को दबोचा है, जिसके पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। जब्त की गई इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों के उस प्लान पर पानी फिर गया है, जिसके तहत वे नए साल के जश्न में नशे की बड़ी खेप खपाने की तैयारी में थे।

Cocaine Seized in Raipur : मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड के पास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है और कीमती नशीले पदार्थ बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है। गंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने फौरन मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से कोकीन की पुड़िया बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ जारी है कि वह यह माल कहां से लाया था और रायपुर में किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई होनी थी।

Cocaine Seized in Raipur : रायपुर बना ड्रग तस्करों का नया 'हब' राजधानी में कोकीन की इतनी बड़ी खेप मिलना बेहद चौंकाने वाला है। आमतौर पर रायपुर में गांजा या नशीली दवाइयां पकड़ी जाती हैं, लेकिन कोकीन जैसे महंगे ड्रग्स का मिलना यह संकेत देता है कि बड़े शहरों के ड्रग माफिया अब रायपुर को अपना बड़ा बाजार मान रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि क्रिसमस और न्यू ईयर की प्राइवेट पार्टियों के लिए यह स्टॉक मंगाया गया था।

पहले भी दहला चुकी हैं नशे की ये बरामदगियां रायपुर में कोकीन मिलने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार शहर में हाई-प्रोफाइल ड्रग रैकेट का खुलासा हो चुका है:

गोवा और मुंबई कनेक्शन: पिछले सालों में रायपुर पुलिस ने 'हॉकी' और 'बकासुर' जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल करने वाले गिरोह को पकड़ा था, जिनका सीधा संबंध गोवा और मुंबई के ड्रग पैडलर्स से था।

बड़ी बरामदगी: इससे पहले तेलीबांधा और गंज थाना क्षेत्रों में ही लाखों की कोकीन और एमडी (MDMA) ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है, जिसमें कई रसूखदार घरों के युवाओं और कैफे संचालकों के नाम सामने आए थे।

सिंथेटिक ड्रग्स का बढ़ता चलन: पिछले दो वर्षों में पुलिस ने रायपुर के कुछ प्रमुख होटलों और क्लबों के आसपास से ड्रग्स सप्लाई करने वाले नाइजीरियाई गिरोह के गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस की चेतावनी रायपुर एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जा रही है। नए साल के मद्देनजर सभी होटलों, ढाबों और क्लबों पर पुलिस की पैनी नजर है। गंज थाना पुलिस अब आरोपी के मोबाइल कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट खंगाल रही है, ताकि मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जा सके।

Next Story