Begin typing your search above and press return to search.

CM विष्णुदेव साय का आज का कार्यक्रम: रायपुर से कटघोरा, फिर बैकुंठपुर तक जनसंवाद और विकास यात्रा करेंगे CM, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

CM Sai Ka Aaj Ka Karykram: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज पूरे दिन जनता के बीच रहेंगे। सुबह वे रायपुर से सुजलाम भारत- जल संरक्षण और जन संवाद 2025 (Sujalam Bharat 2025) कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

CM विष्णुदेव साय का आज का कार्यक्रम: रायपुर से कटघोरा, फिर बैकुंठपुर तक जनसंवाद और विकास यात्रा करेंगे CM, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
X
By Ragib Asim

CM Sai Ka Aaj Ka Karykram: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज पूरे दिन जनता के बीच रहेंगे। सुबह वे रायपुर से सुजलाम भारत- जल संरक्षण और जन संवाद 2025 (Sujalam Bharat 2025) कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके बाद उनका दौरा कटघोरा और बैकुंठपुर के इलाकों तक होगा, वहां मुख्यमंत्री साय कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और आमसभा को संभोधित भी करेंगे।

सुबह 10:45 बजे मुख्यमंत्री सिविल लाइंस निवास, रायपुर से रवाना होंगे। पहला कार्यक्रम 11 बजे ओमाया गार्डन VIP रोड, रायपुर में होगा, जहाँ जल संरक्षण और पर्यावरण (Water Conservation & Environment) पर विशेष कार्यशाला आयोजित है।

कोरिया जिले के लिए उड़ान

दोपहर 12:15 बजे मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड हेलिपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा कटघोरा जिला कोरिया के लिए रवाना होंगे।
1:10 बजे वे भगवान सहस्त्रबाहु चौक कटघोरा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रामपुर चौक पहुंचकर वीर शहीद सीताराम कंवर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम


महेशपुर में आमसभा और जनसंवाद

1:45 बजे महेशपुर (कटघोरा) के सातगांव कंवर समाज भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे। यहां वे राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे।

बैकुंठपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण

महेशपुर कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 3:10 बजे बैकुंठपुर के लिए उड़ान भरेंगे। 4:05 बजे वैशिष्ट्य स्कूल मैदान, बैकुंठपुर में वे ₹250 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन (Inauguration & Foundation Laying) करेंगे।

रायपुर वापसी

दिन का कार्यक्रम पूरा कर मुख्यमंत्री 5:30 बजे रायपुर लौटेंगे और सिविल लाइंस निवास में दिन का समापन करेंगे।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story