Begin typing your search above and press return to search.
GST Reforms 2025: GST सुधारों पर बोले CM विष्णुदेव साय, आम आदमी को मिलेगी राहत, उद्योग-व्यापार को मिलेगी नई ऊर्जा
GST Reforms 2025: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने PM मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लागू GST सुधारों का स्वागत किया। कहा- रोज़मर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी और व्यापार को मिलेगी नई ताकत।

GST Reforms 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किए गए ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि यह निर्णय भारत की कर प्रणाली को आम नागरिकों के लिए और भी सरल बनाएगा तथा उद्योग-व्यापार को नई गति देगा। मुख्यमंत्री ने इसे आम आदमी और कारोबारियों दोनों के लिए राहत भरा कदम बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयकर में 12 लाख रुपये तक की छूट देने के बाद अब जीएसटी दरों में की गई भारी कटौती से लोगों की जेब पर बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं, खेती-किसानी के उपकरण, खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, शिक्षा सामग्री, मनोरंजन की वस्तुएं, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते हो गए हैं। कई आवश्यक वस्तुओं पर तो टैक्स दर शून्य कर दी गई है। इसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।
नवरात्रि से लागू होंगे नए प्रावधान
विष्णुदेव साय ने कहा कि यह नया प्रावधान नवरात्रि पर्व से लागू होगा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Ease of Doing Business और Ease of Living के कांसेप्ट को साकार करने वाला कदम बताया। मुख्यमंत्री के मुताबिक, यह सुधार उद्योग-व्यापार को नई ऊर्जा देगा और भारत की अर्थव्यवस्था को और मजबूती प्रदान करेगा।
नेक्स्ट जनरेशन GST सुधारों की दिशा में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 3, 2025
आयकर में 12 लाख तक की छूट के बाद अब GST में भारी कमी कर दी गई है। इससे रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं, खेती-किसानी के उपकरण, खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयां, शिक्षा… pic.twitter.com/Ib4h7YQIqv
छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से आभार
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं। यह निर्णय देश की आम जनता के जीवन को आसान बनाने और भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था की नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”
उद्योग और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
साय ने कहा कि टैक्स ढांचे में बदलाव से कारोबारियों को राहत मिलेगी। जहां आम आदमी को सस्ती वस्तुएं मिलेंगी, वहीं व्यापारी वर्ग को भी कागजी कार्यवाही और टैक्स के बोझ से राहत मिलेगी। इससे व्यापार करना और आसान होगा और राज्य में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।
आम आदमी को राहत
नए जीएसटी स्लैब लागू होने के बाद उपभोक्ताओं के लिए कपड़े, जूते, खाद्य सामग्री और दवाइयां सस्ती हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इसका असर महंगाई को कम करने में भी दिखेगा और उपभोक्ता ज्यादा राहत महसूस करेंगे।
Next Story
