CM Vishnudeo Video Viral: CM विष्णुदेव को बदनाम करने की कोशिश... वीडियो वायरल, बीजेपी प्रवक्ता ने दर्ज कराई एफआईआर...
CM Vishnudeo Video Viral: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव के वीडियो से छेड़छाड़ कर वायरल करने वालों को खिलाफ रायपुर में अपराध दर्ज हुआ है। बीजेपी प्रवक्ता ने यह शिकायत दर्ज कराई है।

CM Vishnudeo Video Viral: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी ने यह शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। बीजेपी प्रवक्ता का आरोप हैं कि ''मनीषा गोंड और भूपेश है तो भरोसा है'' पेज के आईडी होल्डरों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान और वीडियो से छेड़छाड़ कर उनकी छवि धूमिल करने की नियत से एक वीडियो वायरल किया गया। वीडियो में मुख्यमंत्री के बयानों को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया।
बीजेपी प्रवक्ता की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में अपराध धारा 336(2), 336(4), 340(2), 356(2), 352, 353(1) * b, ३५३ ( 2) BNS के तहत दर्ज किया गया है।
नीचे पढ़ें बीजेपी प्रवक्ता की थाने में दी शिकायत
''वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय...
विषय:- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संबोधन के विडियो में छेड़छाड़ कर एवं एडिट कर मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने बाबत्।
महोदय निवेदन है कि, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा 2 दिसम्बर को स्थान जिला स्तरीय वार्षिक सामाजिक सम्मेलन एवं सामाजिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने बोईरदादर रायगढ़ गये थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा गया था कि आने वाले समय में यदि आदिवासी समाज के बेटा-बेटी अपना कोई उद्योग धंधा शुरू करते हैं तो उन्हें एक रूपये एकड़ में जमीन मुहैय्या कराई जायेगी। लेकिन रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की निवासी मनीषा गोंड़ के द्वारा अपने फेसबुक आईडी के जरिये मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के द्वारा 2 दिसम्बर को स्थान जिला स्तरीय वार्षिक सामाजिक सम्मेलन एवं सामाजिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में दिये गये भाषण में अपने गलत तथ्यों को जोड़कर तथा भाषण को तोड़ मरोड़कर, एडिटकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल किया गया है।
वीडियो से आमजनता में गलत संदेश जा रहा है। ठीक इसी प्रकार 'भूपेश है तो भरोसा है' नाम के फेसबुक पेज से भी उक्त वीडियो को छेड़छाड़ कर, एडिट कर भूपेश है तो भरोसा है फेसबुक पेज में वायरल किया गया है। उक्त दोनों विडियों के वायरल होने से छत्तीसगढ़ की जनता, किसान और आदिवासी समाज काफी आक्रोशित है और उनकी जनभावनाओं को ठेस पहुँचा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से वायरल किये गये एडिट वीडियो के पीछे प्रदेश की विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की साजिश व षड्यंत्र हो सकता है, जिसकी जाँच किया जाना व मामले की तह तक जाना आवश्यक है।
मनीषा गोंड़ और भूपेश है तो भरोसा है पेज के आई.डी. होल्डर के द्वारा किया गया दुष्कृत्य जघन्य अपराध है, साथ ही भारतीय सुरक्षा संहिता व आई.टी. एक्ट् की विभिन्न धाराओं के तहत् अपराध भी है, जिसके लिए उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध तथा इस साजिश में शामिल अन्य आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाना अति आवश्यक है।
अतः निवेदन है कि, मनीषा गोंड़ एवं भूपेश है तो भरोसा है पेज के आई.डी. होल्डर तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ उचित प्रावधानों के उचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करने की कृपा करें।''
