CM Vishnu Dev Sai Cabinet in Mahakumbh: सीएम विष्णु देव साय आज कैबिनेट के साथ महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, श्रद्धालुओं से करेंगे संवाद
CM Vishnu Dev Sai Cabinet in Mahakumbh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय(Chief Minister Vishnudev Sai) और उनकी कैबिनेट विधायकों के साथ महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हो चुके हैं.

CM Vishnu Dev Sai Cabinet In Mahakumbh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय(Chief Minister Vishnudev Sai) और उनकी कैबिनेट विधायकों के साथ महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हो चुके हैं.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल, सांसद और विधायक आज सुबह 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हो चुके हैं. सुबह 9:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11:15 बजे अरेल घाट और 11:30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान एवं पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:50 बजे प्रयागराज स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियन पहुंचेंगे. वहां छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से बातचीत करेंगे. शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ सरकार और मंत्रिमंडल, हमारे विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसद और विधायक सभी महाकुंभ में स्नान कर पुण्य का भागी बनने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. हमने वहां पर छत्तीसगढ़ की ओर से पवेलियन भी लगाया है. छत्तीसगढ़ से जो लोग वहां जा रहे हैं उनके लिए वहां रहने और खाने की मुफ्त सुविधा दी जा रही है. "
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, "छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा के हम सभी पक्ष और विपक्ष के विधायक राज्य की सुख, शांति और समृद्धि के लिए स्नान करने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भगवान शिव और मां गंगा का आशीर्वाद बना रहे, छत्तीसगढ़ धन-धान्य से पूर्ण रहे, यही कामना करने हम प्रयागराज, महाकुंभ में जा रहे हैं."
छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, "यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य का विषय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी विधायक और सांसद, मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में वहां(महाकुंभ) जा रहे हैं "
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत हमारे सभी कैबिनेट के साथियों व विधायकों के साथ हमें वहां(महाकुंभ) जाने का अवसर मिल रहा है. हम सभी लोग आज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं."