Begin typing your search above and press return to search.
CM विष्णु देव केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाक़ात के लिए हुए रवाना, नए आपराधिक कानूनों और नक्सल उन्मूलन पर होगी अहम बैठक
CM Vishnu Deo: देश में लागू हो रहे तीन नए आपराधिक कानूनों-भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम- के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित की गई है

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोपहर छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात के लिए नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना हुए।
यह बैठक देश में लागू हो रहे तीन नए आपराधिक कानूनों-भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम- के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित की गई है। इसके अलावा नक्सलवाद के स्थायी समाधान और बस्तर क्षेत्र के समग्र विकास पर भी गंभीर चर्चा प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ,छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य गृह सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।
Next Story