Begin typing your search above and press return to search.

CM विष्णु देव के नाम पर फर्जी आईडी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार...

CM Vishnu Deo: आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड जब्त, पूर्व में एक आरोपी को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है...

CM विष्णु देव के नाम पर फर्जी आईडी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। मुख्यमंत्री के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी बनाने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने फुलेरा राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2022 में भी मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी आईडी बनाई थी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आईडी बनाकर छवि धुमिल करने के उद्देश्य से उसने ऐसा किया था।

दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम एवं फोटो का दुरूपयोग कर फेसबुक में फर्जी आई.डी.बनाकर फ्रेंड्स ऐड कर छवि धुमिल करने तथा छल से रुपए कमाने के उद्देश्य से फर्जी आईडी का संचालन किया जा रहा था। इस सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध रेंज सायबर थाना रायपुर में 66(C)आई.टी.एक्ट, 336(3),340 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आईजी अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा उक्त फर्जी आईडी का तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपी की पहचान करने में सफलता मिली। साथ ही अज्ञात आरोपी को राजस्थान में लोकेट किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा राजस्थान पहुंचकर कर आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी राकेश परिहार को पकड़ा गया। आरोपी ने 2022 में मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़) एवं तत्कालीन छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की फेसबुक पर फर्जी ID बनाने की बात कबूल किया।

आरोपी से घटना में प्रयुक्त 1 नग मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड जब्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा राजस्थान के जिस क्षेत्र में रेड कार्रवाई की गई है। उस क्षेत्र के कुछ लोग विशिष्ठ/महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोटो एवं नाम का दुरूपयोग कर फेसबुक में फर्जी ID बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी को 19/9/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-राकेश कुमार परिहार पिता मूलचंद बलाई उम्र 32 वर्ष गांव रामनगर तहसील फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story