Begin typing your search above and press return to search.

चुनाव ड्यूटी से परहेज: मेडिकल बोर्ड ने खोली पोल, बीमार बताने वाले इस जिले के 81 अधिकारी कर्मचारी मिले फिट

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का जोर चल रहा है। चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों की इलेक्शन ड्यूटी लगाई जा रही है। ड्यूटी से बचने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों ने बीमारी का बहाना बनाकर अर्जी लगाई है। कलेक्टर ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर इनकी हेल्थ रिपोर्ट मांगी थी। मेडिकल बोर्ड ने अफसर से लेकर कर्मचारियों की पोल खोलकर रख दी है।

चुनाव ड्यूटी से परहेज: मेडिकल बोर्ड ने खोली पोल, बीमार बताने वाले इस जिले के 81 अधिकारी कर्मचारी मिले फिट
X
By NPG News

जांजगीर-चांपा। नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में ड्यूटी से नाम कटवाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों के आवेदन को देखते हुए कलेक्टर ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर आवेदन देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया था। बोर्ड की जांच में 103 कर्मचारी अनफिट और 81 कर्मचारी फिट पाए गए हैं।

दो दिनों तक चल फिटनेस टेस्ट में 185 अधिकारी, कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण में 103 कर्मचारी अनफिट तो वही 81 कर्मचारी फिट पाए गए हैं। चुनाव कार्य के दौरान शासकीय कर्मचारी मेडिकल लगाकर चुनाव ड्यूटी से बचने की जुगत लगाते देखे जाते हैं। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। बाेर्ड से सर्टिफिकेट के आधार पर ही चुनाव ड्यूटी से कर्मचारियों का नाम डिलीट करने का निर्देश है।

जांजगीर-चांपा जिले के तकरीबन 185 कर्मचारियों व अधिकारियों ने बीपी, शुुगर सहित अन्य समस्या बताकर छुट्टी के लिए आवेदन लगाया था। मेडिकल बोर्ड की जांच में 103 अधिकारी-कर्मचारी अनफिट पाए गए हैं। 81 कर्मचारी फिट निकले। छुट्टी के संबंध में अंतिम निर्णय जिला निर्वाचन कार्यालय को लेना है। हालांकि आवेदन करने वालों में कुछ ऐसे अधिकारी कर्मचारी भी हैं, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती है, उनकी चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है। उन्हें मेडिकल बोर्ड की जांच के बावजूद कड़े नियमों से गुजरना पड़ रहा है। चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए अभी भी जोर लगा रहे हैं। कई लोग तो डॉक्टरों से एप्रोच भी लगवा रहे, लेकिन डॉक्टर अपनी मजबूरी बताकर हाथ खींच रहे। चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टी बनाई है। इसमें रिजर्व पोलिंग पार्टी भी शामिल है।

इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर दीपक जायसवाल ने बताया कि स्पेशल मेडिकल बोर्ड फॉर इलेक्शन का गठन किया गया था। जिसमें पहले दिन 151 आवेदन आए थे। 151 में 62 फिट और 89 अनफिट पाए गए हैं। दूसरे दिन 33 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 19 फीट और 14 कर्मचारी अनफिट पाए गए हैं।

Next Story