Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र की प्रमुख झलकियां, पढ़िए प्रश्नकाल के दौरान कुछ खास झलकियां
Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था। सदन की कार्रवाई प्रश्नकाल से शुरू हुई। प्रश्नकाल के दौरान सत्ता और विपक्षी सदस्यों के बीच सवाल और जवाब के बीच क्या कुछ बातें हुई,पढ़िए प्रमुख झलकियों में।

Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्रवाई प्रारंभ होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल के निधन की सूचना दी। सदन ने स्व पाटिल को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्पीकर ने स्व पाटिल के सम्मान में सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की। तय समय बाद सदन की कार्रवाई दोबारा प्रारंभ हुई। प्रश्नकाल के दौरान सत्ता व विपक्ष सदस्यों के बीच सवाल-जवाब के दौर में बातें चलती रही। पढ़िए प्रश्नकाल के दौरान की कुछ प्रमुख झलकियां और खास बातें।
एक तरफ धरम और एक तरफ लक्ष्मी
प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने प्रश्नकाल की शुरुआत करते हुए विधायक धरमलाल कौशिक का नाम पुकारा। विधायक कुछ बोलते इसके पहले ही स्पीकर ने कहा कि एक तरफ धरम और एक तरफ लक्ष्मी है। पूछिए विधायक जी क्या सवाल है आपका। विधायक कौशिक ने अधिकारियों पर टारगेट करते हुए कहा कि हमने जो सवाल मंत्री से पूछा है उसका तो जवाब ही नहीं दिया गया।विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए विस्तृत जवाब आने के बाद इस पर चर्चा की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पहला दिन है, छोटे-छोटे सवाल कर लीजिए, मंत्री जवाब देंगी।
विधायक अजय चंद्राकर ने धरमलाल कौशिक से कहा कि आसंदी का आदेश है आपको छोटे-छोटे सवाल ही करना है। यह सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष मुस्करा दिए।
जब नेता प्रतिपक्ष से स्पीकर ने कहा,आपको सवाल से रोका नहीं जा सकता
महिला एवं बाल विकास मंत्री से विधायक धरमलाल के सवाल के बीच नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर से कुछ सवाल करने की इजाजत मांगी। स्पीकर ने पूछा कि इसी प्रश्न पर, तब नेता प्रतिपक्ष ने हां में सिर हिलाया, इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपको तो सवाल से रोका नहीं जा सकता। पूछिए क्या पूछना चाहते हैं। तब नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास ने कहा कि विधायक के उपयोग का यह मशीन ही नहीं है तो इस पर सवाल करना क्या उचित है। उनका इतना कहना था कि सदन में सदस्यों का ठहाका गूंज उठा। दरअसल विधायक धरमलाल कौशिक महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से स्कूलों में लगाई गई सिनेटरी मशीन के संबंध में सवाल कर रहे थे।
बेरोजगारी भत्ता और बेरोजगारों के पंजीयन को लेकर सदन में हो रहे सवाल के जवाब के एक और बात हो गई। विधायक अजय चंद्राकर और उमेश पटेल के बीच नाेंक-झोक के बीच अजय चंद्राकर उनका नाम तो सही ले रहे थे पर सरनेम अलग ले रहे थे। इस पर उमेश ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप नाम बिगाड़कर क्यों बोल रहे हैं। तब तक अजय को बात समझ में ही नहीं आ रही थी,इसी बीच एक सदस्य ने कहा कि उमेश पटेल बोलिए,बघेल क्यों बोल रहे हैं। तब अजय को बात समझ में आई।
जब विधानसभा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल से ये कहा
विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल के लिए विधायक लखेश्वर बघेल का नाम लिया, नाम लेते हुए कहा कि आप वरिष्ठ विधायक हैं, अच्छा से सवाल करिए और गुरुजी को बधाई दीजिए। बेरोजगार, रोजगार और पंजीयन को लेकर पूछे गए सवाल के बीच मंत्री का जवाब आ ही रहा था कि अजय चंद्राकर बोलने लगे। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर देखते हुए कहा कि आप अजय चंद्राकर को ही जवाब देने के लिए अधिकृत कर दीजिए। विधायक के सवाल के बीच मंत्री गुरु खुखवंत साहेब ने सदन को बताया कि राज्य सरकार जल्द ही राज्य स्तरीय राेजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। इसका पंजीयन प्रारंभ कर दिया है।
