Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh VidhanSabha Winter Session 2024: OPS/NPS समेत विभिन्न सवालों का जवाब देंगे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, अंतिम दिन 59 ध्यानाकर्षण

Chhattisgarh VidhanSabha Winter Session 2024:आज विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी और आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम अपने विभागों के सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा 59 ध्यानाकर्षण लगे हैं.

Chhattisgarh VidhanSabha Winter Session 2024: OPS/NPS समेत विभिन्न सवालों का जवाब देंगे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, अंतिम दिन 59 ध्यानाकर्षण
X
By Neha Yadav

Chhattisgarh VidhanSabha Winter Session 2024: रायपुर। विधानसभा सत्र में आज दवा खरीदी में घोटाला,फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी, मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश में अनियमितता, हाथियों के द्वारा की गई जनहानि, फर्जी कंपनियों द्वारा गांवों में महिलाओं से ठगी समेत सर्वाधिक 59 ध्यानाकर्षण विधानसभा में लगे हैं। सात विधायक याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगे। इसके अलावा मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री राम विचार नेताम अपने– अपने भारसाधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे।

मंत्री विजय शर्मा पंचायती राज संशोधन अध्यादेश पटल पर रखेंगे। मंत्री दयाल दास बघेल छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री ओपी चौधरी गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स का वार्षिक रिपोर्ट सदन में रखेंगे। विधायक बृजमोहन अग्रवाल सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का चतुर्थ और नवम प्रतिवेदन सदन में रखेंगे।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी से ओपीएस/एनपीएस संबंधी जानकारी से सवालों के जवाब देंगे। इसके अलावा उद्योगों से प्रदूषण, कमल विहार से संबंधित जानकारी, डिस्टलरीज के द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन, भूमि खरीदी बिक्री पंजीयन शुल्क, क्षेत्र विकास निधि के नियम, विधायक निधि के लिए निर्माण एजेंसी, उद्योगों द्वारा राखड़ अपशिष्ट का प्रबंधन, औद्योगिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण, आदिवासियों की भूमि बिक्री, रजिस्ट्री हेतु आए आवेदनों एवं शिकायतों का निराकरण, उद्योगों के राखड एवं धुआं से प्रदूषण, रेत खदान के लिए जारी संपत्तियों का विचारण, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा बनाए जा रहे आवास, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उद्योगों द्वारा उठाए जा रहे कदम, एनएमडीसी द्वारा प्रदूषण फैलने पर इसके निपटान हेतु दिया गया मुआवजा, प्रदेश की कृषि और औद्योगिक विकास दर की जानकारी मांगी गई है।

आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम से रावत जाति को केंद्रीय सूची में शामिल करने, छात्रावासों में खरीदी, कृषि यंत्रों का वितरण, जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदन, किसने की फसल बीमा योजना, छात्रावासों में रहने वाले बच्चों की मौत, छात्रावासों में राशन सप्लाई, मांझी जनजाति का सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टों का वितरण, राजीव गांधी योजना में प्राप्त व्यय एवं राशि का विवरण, चिराग परियोजना का उद्देश्य, रबी फसल की जानकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग में रिक्त पदों की जानकारी मांगी गईहै।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story