Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Vidhansabha Session 2024: 748 बेरोजगारों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपियों से 52 लाख जब्त

Chhattisgarh Vidhansabha Session 2024: सरकारी नौकरी के आकर्षण को देखते हुए प्रदेश के 748 बेरोजगार युवाओं को ठगों ने चुना लगा दिया। गृहमंत्री ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी।

Chhattisgarh Vidhansabha Session 2024: 748 बेरोजगारों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपियों से 52 लाख जब्त
X
By Yogeshwari verma

Chhattisgarh Vidhansabha Session 2024: रायपुर। प्रदेश के 748 बेरोजगारों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम से ठगी की गई। आज विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने इसका जवाब दिया। कुल 52 लाख 96 हजार रुपए 350 रुपए आरोपियों से बरामद भी किए गए हैं।

विधायक धर्मजीत सिंह ने आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से प्रश्न पूछा था कि प्रदेश में विगत 4 वर्षों के अंतराल में बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी एवं रिश्वतखोरी के कितने कितने प्रकरण कब-कब दर्ज किए गए हैं? जिलेवार एवं वर्षवार विस्तृत विवरण देवें? किन-किन प्रकरणों में दोषियों के विरुद्ध क्या-क्या कार्रवाई की गई है? विस्तृत विवरण देवें? किन-किन प्रकरणों में आरोपियों से कुल कितनी नगद राशि बरामद की गई है?

जिसके लिखित जवाब में गृह मंत्री ने 2020,21,22,23,24 में अलग-अलग जिलों में नौकरी लगाने के नाम से दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी और चालान तथा बरामद रकम की जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020 में सरकारी नौकरी लगाने के नाम से प्रदेश के सभी जिलों में मिलाकर कुल 133 प्रकरण दर्ज हुए हैं। जिनमें से 106 मामलों में मामले की जांच के बाद अदालत में चालान प्रस्तुत किए जा चुके हैं। आरोपियों से 1343100 रुपए बरामद हुए हैं। 2021 में नौकरी लगने के नाम पर प्रदेश भर में ठगी के 199 मामले दर्ज हुए हैं जिनमें से 151 मामलों में अदालत में चालान प्रस्तुत किए जा चुके हैं। कुल 575400 रुपए आरोपियों से बरामद हुए हैं। वर्ष 2022 में 192 मामले दर्ज हुए हैं। जिनमें 156 मामलों में चालान प्रस्तुत किया जा चुका है। 371850 रुपए आरोपियों से बरामद हुए है। वर्ष 2023 में 139 मामले सरकारी नौकरी के नाम से ठगी लगाने के दर्ज हुए हैं। जिनमें से 95 मामलों में चालान प्रस्तुत किया जा चुका है। आरोपियों से कुल 2226000 रुपए बरामद हुए हैं। 2024 में अब तक 85 मामले सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के दर्ज हुए हैं। जिनमें 21 मामलों में चालान अदालत में प्रस्तुत किया जा चुके हैं। कुल 7 लाख 80 हजार रुपए आरोपियों से बरामद हुए हैं। कुल मिलाकर पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों में 748 मामले सरकारी नौकरी लगाने के नाम से ठगी के दर्ज हुए है। जिनमें गिरफ्तार आरोपियों से कुल 52 लाख 96 हजार 350 रूपये बरामद किए गए हैं।



Next Story