Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Vidhansabha Monsoon Session 2025: छत्तीसगढ़ में मंडल संयोजकों की भर्ती जल्द, विधानसभा में मंत्री नेताम ने दी जानकारी

Chhattisgarh Vidhansabha Monsoon Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र उन युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आया है जिन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग में मंडल संयोजक के पद पर करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। मानसून सत्र के चौथे दिन विधायक लता उसेंडी के सवाल के जवाब में मंत्री रामविचार ने बताया कि प्रदेशभर में मंडल संयोजक के पद पर जल्द भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

Chhattisgarh Vidhansabha Monsoon Session 2025: छत्तीसगढ़ में मंडल संयोजकों की भर्ती जल्द, विधानसभा में मंत्री नेताम ने दी जानकारी
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh Vidhansabha Monsoon Session 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन उन युवाओं के लिए प्रश्नकाल के दौरान अच्छी खबर आई। आदिम जाति कल्याण विभाग में मंडल संयोजक के पद पर करियर की शुरुआत करने वाले यूथ के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार जल्द ही प्रदेशभर में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने वाली है। विधायक लता उसेंडी के सवाल के जवाब में मंत्री रामविचार नेताम ने सदन को जानकारी दी।

विधायक लता उसेंडी नेआदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास में में मंडल संयोजक की भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल पूछा। विधायक ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर कुछ इस तरह के सवाल किया। आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत मण्डल संयोजक के कुल कितने पद स्वीकृत हैं एवं स्वीकृत पदों के विरूद्ध वर्तमान में कितने मण्डल संयोजक कार्यरत हैं? स्वीकृत कुल पदों पर कितने नियमित मण्डल संयोजक, नियमित छात्रावास अधीक्षक एवं कितने शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी संलग्न हैं?

विभागीय भर्ती नियम अंतर्गत मंडल संयोजक बनने हेतु क्या पात्रता है एवं विभागीय पदोन्नति के क्या नियम हैं तथा क्या अन्य किसी विभाग के कर्मचारी को मंडल संयोजक बनाया गया है? क्या मण्डल संयोजक के परिसीमित विभागीय भर्ती परीक्षा, 2023, 14 जुलाई 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था? उक्त भर्ती प्रक्रिया की क्या स्थिति है? अगर भर्ती परीक्षा लंबित है तो क्यों? क्या वर्तमान में हो रहे युक्तियुक्तिकरण में प्रभारी मंडल संयोजक को उक्त प्रक्रिया से बाहर रखा गया है? यदि हां तो क्या योग्य पात्र व्यक्ति को मंडल संयोजक के पद पर नियुक्त करते हुए उन्हें उनके मूल पदस्थापना में पुनः भेजा जाएगा?

मंत्री ने कहा- शीघ्र प्रारंभ करेंगे भर्ती प्रक्रिया

आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने सदन को बताया कि विभाग अंतर्गत मण्डल संयोजक के कुल 85 पद स्वीकृत है। स्वीकृत पदों के विरूद्ध वर्तमान में 03-नियमित मण्डल संयोजक कार्यरत है। जिलों से प्राप्त जानकारी अनुसार 12-नियमित छात्रावास अधीक्षक एवं 59-शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को मण्डल संयोजक के पद पर प्रभार दिया गया है। इस प्रकार स्वीकृत पदों के विरूद्ध वर्तमान में कुल 74 मण्डल संयोजक कार्यरत है।

विभागीय भर्ती नियम अंतर्गत मण्डल संयोजक बनने हेतु छ.ग. अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति विकास अधीनस्थ सेवा (तृतीय वर्ग अलिपिक वर्गीय) भर्ती नियम-2011 यथा संशोधित नियम- 2018 प्रपत्र-"अ" में संलग्न है। शिक्षक संवर्ग के 59 शिक्षकों के अतिरिक्त अन्य किसी विभाग के कर्मचारियों को मण्डल संयोजक का प्रभार नहीं दिया गया है। हाई कोर्ट बिलासपुर में याचिका एवं अवमानना याचिका दायर होने के कारण भर्ती प्रक्रिया लंबित रहा है। मंत्री ने युक्तियुक्तकरण में मंडल संयोजकों को उक्त प्रक्रिया से बाहर रखने की जानकारी दी गई है।

Next Story