Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: RI प्रमोशन: ACB-EOW जांच के मुद्दे पर घिरे रहे राजस्व मंत्री, अजय चंद्राकर ने पूछा- परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए ACB व EOW में से किसका दिया था आप्शन
Chhattisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: सचिव स्तर की जांच कमेटी की रिपोर्ट को राजस्व विभाग के अफसरों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। रिपोर्ट के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। मानसून सत्र के पहले दिन राजस्व मंत्री आरआई प्रमोशन परीक्षा में गड़बड़ी के मुद्दे पर पूरे समय घिरे रहे। विधायक अजय चंद्राकर ने तीखे सवाल दागे और पूछा कि राजस्व विभाग ने तो ACB व EOW दोनों का नाम भेजा था। फिर EOW जांच की सिफारिश किसने की। विधायक चंद्राकर के इस सवाल का मंत्री के पास जवाब नहीं था।

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025:रायपुर। आरआई पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सदन में तेज बहस छिड़ी। सत्ताधारी दल के दो विधायक व पूर्व मंत्रियों के सवालों पर राजस्व मंत्री बार-बार निरुत्तर होते रहे। पहले विधायक राजेश मूणत और फिर विधायक अजय चंद्राकर के तीखे सवालों से सदन पूरे समय सरगर्म रहा। विधायक चंद्राकर ने मंत्री टंकराम वर्मा से पूछा कि जब जांच रिपोर्ट में गंभीर अनियमितता लिखी गई है तब फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ विभाग ने एफआईआर क्यों नहीं कराया। मंत्री की चुप्पी बनी रही। वे कुछ बोल नहीं पाए। जवाब देते नहीं बना।
आरआई पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को राजस्व विभाग के अफसर बचाने में लगे हुए हैं। इसे लेकर सत्ता पक्ष के दो विधायकों पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर व राजेश मूणत ने सवाल उठाए। विधायक अजय चंद्राकर ने मंत्री टंकराम वर्मा से सीधे सवाल किया कि सचिव स्तर के अफसर जो जांच दल में शामिल थे अपनी रिपोर्ट दे दी है कि पदोन्नति परीक्षा में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की गई है, जांच रिपोर्ट के बाद संबंधितों के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं कराया गया। दोषियों को बचाने के लिए जांच समिति की रिपोर्ट क्यों दबा दी गई। राजस्व मंत्री की चुप्पी के बाद विधायक चंद्राकर ने नीतिगत मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजस्व विभाग ने गड़बड़ी की जांच कराने के लिए ACB व EOW दोनों का प्रस्ताव भेजा था। फिर यह किसने तय किया कि जांच ईओडब्ल्यू से कराई जाए। ईओडब्ल्यू की जांच का निर्णय किसने लिया। विभाग ने दोनों ही जांच एजेंसियों का नाम लिखकर भेजा था। यह निर्णय किसका है। लगातार सवालों के बीच मंत्री टंकराम वर्मा ने सदन को जानकारी दी कि विषय की गंभीरता को देखते हुए बारिकी से मामले की जांच के लिए हमने ऐसा किया है।
0 आरोप पर हुआ जमकर हंगामा
विधायक राजेश मूणत ने जब यह कहा कि इस तरह की गड़बड़ी और घोटाले कांग्रेस शासनकाल की देन है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हस्तक्षेप करते हुए राजस्व मंत्री से आरआई पदोन्नति परीक्षा की तिथि और परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी मांगी। राजस्व मंत्री ने जब बताया कि पदोन्नति परीक्षा जनवरी 2024 में ली गई थी। विवाद और भी गहरा गया। अब तक सदन में शांत बैठे विपक्षी सदस्यों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और बेजा आरोप को लेकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
0 सीबीआई जांच की मांग पर,धरमलाल ने उठाए ये सवाल
आरआई पदोन्नति परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी की जांच के लिए जब राज्य सरकार से सीबीआई से जांच कराने की मांग की, तब विधायक धरमलाल कौशिक ने पिछली बातों को याद दिलाते हुए पूर्व सीएम से पूछा कि आपको कब से सीबीआई पर भरोसा हो गया। सीबीआई पर भरोसा है क्या।
