Begin typing your search above and press return to search.

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: अफसरों की लापरवाही पर विधानसभा अध्यक्ष हुए नाराज, समय पर जानकारी उपलब्ध कराने दिए निर्देश...

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना विलंब से दिए जाने को लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताई। पूर्व विधानसभा सदस्यों के निधन की सूचना सचिवालय को विलंब से दिए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने नाराजगी जताई और तय समय सीमा के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। व्यवस्था देने के साथ ही पूर्व विधायक स्व देवचरण मधुकर के निधन की सूचना देने के साथ ही सदन ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्रवाई पांच मिनट के लिए स्थगित की गई।

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: अफसरों की लापरवाही पर विधानसभा अध्यक्ष हुए नाराज
X

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025

By Radhakishan Sharma

Chhatisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। सदन की कार्रवाई जब दोबारा प्रारंभ हुई तब दिवंगत सदस्यों के निधन की सूचना विधानसभा सचिवालय को विलंब से सूचना उपलब्ध कराने का मुद्दा उठा।

विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व विधायक स्व देवचरण मधुकर के निधन की सूचना विलंब से उपलब्ध कराने को लेकर आपत्ति जताई। विधायक चंद्राकर ने कहा कि इस संबंध में लगातार विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से व्यवस्था देने के बाद भी इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है।

विधायक चंद्राकर द्वारा इस ओर ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने विलंब से सूचना देने पर गंभीर नाराजगी जताई। स्पीकर डा सिंह ने कहा कि व्यवस्था देने और निर्देश के बाद भी विलंब से सूचना दिया जाना आपत्तिजनक है। नाराज विधानसभा अध्यक्ष डा सिंह ने दोषी अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। स्पीकर ने यह भी निर्देशित किया कि कार्रवाई से इसी सत्र में सदन को अवगत कराने की बात भी कही।

Next Story