Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025: प्रश्नकाल में आज मंत्री ओपी चौधरी और राम विचार नेताम करेंगे इन सवालों का सामना

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025: आज विधानसभा सत्र के दसवें दिन में मंत्री ओपी चौधरी और रामविचार नेताम सवालों का जवाब देंगे। पांच विधायकों द्वारा 21 याचिकाओं की प्रस्तुति के अलावा दो ध्यानाकर्षण पेयजल और धान उठाव पर लाए जाएंगे। इसके अलावा दो ऑडिट रिपोर्ट रखे जाएंगे। तीन मंत्रियों के प्रभार वाले विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025
X
By Neha Yadav

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025: रायपुर। विधानसभा सत्र का आज दसवां दिन है। आज सहकारिता मंत्री केदार कश्यप अपेक्स बैंक तथा राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित की ऑडिट टिप एवं वित्तीय पत्रक पटल पर रखेंगे। इसके अलावा विधायक चातुरी नंद धान खरीदी केंद्रों से धन्य का उठाव नहीं होने की ओर खाद्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी।

विधायक मोतीलाल साहू पेयजल की समस्या की ओर उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन अरुण साव का ध्यान आकर्षित करेंगी। पांच विधायकों द्वारा 21 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। वही मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लखनलाल देवांगन और दयालदास बघेल के प्रभार वाले विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। वित्त तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओम प्रकाश चौधरी और आदिम जाति विकास तथा कृषि मंत्री राम विचार नेताम सवालों की बौछार का सामना करेंगे।

मंत्री ओपी चौधरी से उद्योगों में वृक्षारोपण, रेरा में बिल्डरों और कॉलोनाइजरों के द्वारा रजिस्ट्रेशन के नियम और शर्तों की जानकारी, रायपुर के मास्टर प्लान बनाने वाले अधिकारियों के नाम, मास्टर प्लान के अनुसार शहर विकसित हुआ है या नहीं इसमें धांधली तो नहीं हुई है इसकी जानकारी, स्लीपर फैक्ट्री की जांच, जमीन रजिस्ट्री के नए नियम, जीएसटी चोरी के प्रकरणों की जानकारी, उद्योग प्रारंभ करने हेतु पर्यावरण स्वीकृति के लिए प्राप्त आवेदन, उद्योग के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण की जानकारी, औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में पावर प्लांट की स्थापना हेतु निरीक्षण प्रतिवेदन, आकांक्षी जिलों की स्थिति, राजधानी में लागू मास्टर प्लान, परली जलाए जाने से हो रहे प्रदूषण की शिकायत पर कार्यवाही, राखड़ की वजह से जल प्रदूषण, बहुदेशीय कार्यकर्ता एवं दिव्यांगों के मानदेय में वृद्धि, रायपुर विकास प्राधिकरण के कौशल्या विहार में नवनिर्मित मकानों का आबंटन, राज्य कर विभाग में लिपिक से विभागीय परीक्षा के माध्यम से निरीक्षक के पद पर चयन, पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन संबंधित शिकायतों के निराकरण, क्रेशर व खदानों को पर्यावरणीय अनुमति की जानकारी मांगी गई है।

मंत्री रामविचार नेताम से एकलव्य विद्यालयों में स्वीकृत,कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी, उद्यान विस्तार अधिकारियों की भर्ती, किसानों को अमानक बीज का वितरण, प्रदेश के आदिवासी छात्रावास के छात्र-छात्राओं को देय सुविधा, कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ, प्रधानमंत्री फसल बीमा के लंबित प्रकरण, फसलों का बीमा और मुआवजा का भुगतान, प्रदेश में संचालित आदिवासी हॉस्टलों की संख्या और भवनों की जानकारी, अनुसूचित जाति एवं मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत कार्य, प्रदेश में संचालित कृषि योजनाएं, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्रामों की जानकारी मांगी गई है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story