Begin typing your search above and press return to search.

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: सदन में गरमाया महतारी वंदन योजना का मुद्दा, विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन से किया वाकआउट...

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: विधानसभा में आज सत्ता व विपक्षी सदस्यों के घेरे में रहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े। महतारी वंदन योजना के अलावा दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर सत्ताधारी दल के अलावा विपक्षी सदस्यों ने मंत्री से सवाल पूछे। दोनों ही मुद्दों पर सदस्यों ने जमकर सवाल उठाए। मंत्री राजवाड़े पूरे समय सवालों से घिरी रहीं। उनको जवाब देते नहीं बना।

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: सदन में गरमाया महतारी वंदन योजना का मुद्दा
X

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025

By Radhakishan Sharma

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: रायपुर। कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी ने महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं काे ना मिलने का मुद्दा उठाया। उन्हाेंने मंत्री राजवाड़े से पूछा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी कितनी महिला हितग्राही हैं जिनको योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन महिलाओं को लाभ से क्यों वंचित किया जा रहा है।

विधायक विक्रम मंडावी के सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तंज सकते हुए कह दिया कि अगर मैं कुछ कहूंगी तो आप कहेंगे पिछली सरकार पर दोष दे रहे हैं। मंत्री का इतना कहना था कि विपक्षी सदस्य भड़क गए और अपनी जगह से उठकर जमकर नारेबाजी करने लगे।

मंत्री ने विधायक मंडावी के सवाल के जवाब में बताया कि 3971 ऐसे हितग्राही हैं जिनके बैंक खाते मेें राशि जमा नहीं कराई जा रही है। इन हितग्राहियों को अब तक एक भी बार राशि का भुगतान नहीं किया गया है। मंत्री ने तकनीकी कारण भी गिनाए। किन कारणों की वजह से बैंक खाते में राशि का ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहा है।

इसी बीच विधायक उमेश पटेल ने कहा कि योजना का संचालन राज्य सरकार द्वारा बीते एक साल से किया जा रहा है। अब तक इन दिक्कतों को किन कारणों से दूर नहीं किया जा सका है। विधायक पटेल ने मंत्री राजवाड़े से यह भी पूछा कि तकनीकी दिक्कतों को कब तक दूर कर लिया जाएगा।

विधायक अजय चंद्राकर के सवालों का मंत्री राजवाड़े नहीं दे पाईं जवाब

विधायक अजय चंद्राकर के सवालों से मंत्री राजवाड़े पूरे समय घिरी रहीं। विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक चंद्राकर से कहा कि आप छोटे-छोटे सवाल करिए। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छोटे ही सवाल हैं मेरी तरफ से। दिव्यांगजनों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं और सर्वे की पद्धति जैसे विधायक अजय चंद्राकर के सवालों का मंत्री राजवाड़े के पास कोई जवाब ही नहीं था।

Next Story