Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: सरकारी योजनाओं की ब्रांडिंग के लिए सरकार ने खर्च किए 332 करोड़ रुपए...

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: मुख्यमंत्री ने 1 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2025 तक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को शासन के कार्यों,योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उक्त अवधि में अलग-अलग समाचार माध्यमों को कुल 332,928,4772 करोड़ रुपए विज्ञापन के रूप में दिए गए है।

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: सरकारी योजनाओं की ब्रांडिंग के लिए सरकार ने खर्च किए 332 करोड़ रुपए...
X
By Gopal Rao

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन के योजनाओं के विज्ञापन में व्यय की जानकारी आज मुख्यमंत्री ने विधानसभा में दी। विज्ञापन जनसंपर्क विभाग के माध्यम से दिए गए है। मुख्यमंत्री ने 1 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2025 तक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को शासन के कार्यों,योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उक्त अवधि में अलग-अलग समाचार माध्यमों को कुल 332,928,4772 करोड़ रुपए विज्ञापन के रूप में दिए गए है।

विधायक द्वारिकाधीश यादव ने पूछा था कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 01 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2025 तक की अवधि में शासन के योजनाओं, कार्यों एवं अन्य प्रचार प्रसार विज्ञापन हेतु कुल स्वीकृत एवं व्यय राशि जिलावार बताएं ? शासन के कार्यों, योजनाओं के प्रचार प्रसार, विज्ञापन आदि व्यय संबंधी आपत्तियों पर क्या कार्यवाही की गई जिलेवार जानकारी मांगी थी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य स्तर से विज्ञापन जारी किया जाता है,जिलों से विज्ञापन जारी नहीं किया जाता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में 01 दिसम्बर 2023 से 31 जनवरी 2025 तक की अवधि में शासन के योजनाओं, कार्यों एवं अन्य प्रचार प्रसार विज्ञापन हेतु कुल स्वीकृत एवं व्यय राशि तालिका अनुसार दी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पर कोई भी आपत्ति नहीं आई है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story