Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025: आज विधानसभा में सीएम विष्णुदेव साय, वन मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा देंगे सवालों का जवाब

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025: आज विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,वन मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सवालों का जवाब देंगे।

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025
X
By Neha Yadav

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025: रायपुर। आज विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा तथा वन मंत्री केदार कश्यप अपने–अपने भारसाधक विभागों के सवालों के जवाब देंगे। मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार से संबंधित कार्यवाहियों, स्कूल शिक्षा,उच्च शिक्षा,नौकरी से निकाले गए बीएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों के समन्वय, शराब नीति में बदलाव संबंधी प्रश्न पूछे गए हैं।

आज विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रभार वाले विभागों के प्रश्नों की जानकारी मांगी गई है। उनसे प्रदेश के आबकारी नीति में परिवर्तन, आवासीय विद्यालय वाले मदरसों की जानकारी, नौकरी से बर्खास्त किए गए बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षकों के समायोजन हेतु उठाए गए कदम, यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट में संचालित कोर्स, नया आबकारी सर्किल बनाना मोबाइल टावर लगाने की अनुमति संबंधी जानकारी, बिलासा बाई केवटिन हवाई अड्डे को 4 सी के रूप में डेवलप करने हेतु जारी डीपीआर, सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूर्व में संचालित बचत खातों का बंद होना, प्रदेश का संचालित उद्योगों पर बिजली बिल बकाया होने की जानकारी मांगी गई है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री से प्रदेश में बिजली बिल टैरिफ में वृद्धि की जानकारी, स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रंथ अकादमी की वित्तीय एवं भौतिक स्थिति की जानकारी, पत्रकार सुरक्षा हेतु शासन की नीति की जानकारी,बीएड व डीएड कोर्सों का संचालन और कॉलेजों की जानकारी, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पुस्तकों को कबाड़ियों को बेचे जाने पर दोषी अधिकारियों पर की गई कार्यवाही की जानकारी,शिक्षकों के रिक्त पद,पीएम जनमन योजना के तहत बिजली कनेक्शन की जानकारियां,शिक्षकों के रिक्त पद की जानकारी मांगी गई है।

वन मंत्री केदार कश्यप से वन्य जीवों के हमलों में मौत और घायलों को मुआवजा, जल संसाधन विभाग के मृत कर्मी के पेंशन प्रकरण, पात्रता अनुसार लंबित एवं पेंशन देय राशि, अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व से विस्थापित परिवारों की जानकारी,पेड़ो की अवैध कटाई, कैंपा मद के ब्याज की राशि का लेखा जोखा,हाथी के मौत की जानकारी, किसान राईस मिल की जानकारी, नहर निर्माण,किसानों को जारी किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी गई है।

राजस्व मंत्री टंकराम राम वर्मा से भारतमाला परियोजना में भूमि अधिग्रहण में घोटाले में शामिल अधिकारियों पर कार्यवाही की जानकारी, पटवारी के रिक्त पदों की जानकारी, विभागीय पदोन्नति परीक्षा के माध्यम से पटवारी से आरआई, नायब तहसीलदार,तहसीलदार भरने की जानकारी, खेलो इंडिया के सेंटर की स्थापना, भूमिहीन किसी मजदूर को योजना अंतर्गत दी गई भूमि, एसईसीएल और एनटीपीसी के द्वारा भूमि अधिग्रहण, राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी गई है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story