Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। 21 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। 3 मार्च को वित्तमंत्री बजट पेश करेंगे।

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत
X
By Neha Yadav

Chhattisgarh Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्तावित किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि आज से शुरू रहा बजट 21 मार्च को समाप्त होगा। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को वित्त वर्ष 2025–26 के लिए बजट पेश करेंगे।

आज शुरू हुए बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2024–25 के तृतीय अनूपपुरक अनुमान का उपस्थान वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है। 3 मार्च को भी तो मंत्री बजट पेश करेंगे और उसी दिन 2024–2025 के तीसरे अनुपूरक बजट को भी सदन में प्रस्तुत करेंगे।

21 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कल 17 बैठकें होंगी। बीच में शनिवार, रविवार, महाशिवरात्रि होली की छुट्टी भी पड़ेगी। 2017 में कुल 122 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जायेंगे। इसके अलावा पक्ष– विपक्ष के विधायकों ने 2367 तारांकित और 1,147 अतारांकित प्रश्न लगाए हैं।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story