Chhattisgarh Vidhan Sabha Winter Session: हटाए गए 2621 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षक, उनकी जगह डीएलएड योग्यताधारी 1319 को दी नियुक्ति, मंत्री ने दी विधानसभा में जानकारी
Chhattisgarh Vidhan Sabha Winter Session: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हटाए गए बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की जगह नियुक्त किए गए डीएलएड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों की जानकारी और रिक्त पदों की जानकारी आज स्कूल शिक्षा मंत्री ने सदन में दी।

Chhattisgarh Vidhan Sabha Winter Session: रायपुर। विधानसभा सत्र में आज बीएलएड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों को बर्खास्त करने और उनकी जगह डीएलएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों की भर्ती के संबंध में सवाल पूछा गया था। जिस पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने निकाले गए और उनकी जगह भर्ती किए गए सहायक शिक्षकों की लिखित में जानकारी प्रदान की है।
डी.एल.एड. योग्यताधारी एशिक्षकों की पदस्थापना के संबंध में विधायक रिकेश सेन ने पूछा था कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय उपरांत बी.एड. योग्यताधारी कितने सहायक शिक्षकों को सेवा से हटाया गया ? हटाए गए बी.एड योग्यताधारी सहायक शिक्षकों के बदले कितने डी.एल.एड. योग्यताधारी अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति दी गई है? कितने सहायक शिक्षक के पद आज दिनांक तक रिक्त हैं? इन पदों पर नियुक्ति कब तक की जाएगी ?
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने अपने लिखित जवाब में बताया कि राज्य में उच्चतम न्यायालय के निर्णय उपरांत कुल 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को सेवा से हटाया गया है। 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के बदले 1319 डी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है। 1302 पद रिक्त है। जिनमें भर्ती के लिए समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
बता दें सहायक शिक्षक भर्ती 2023 में हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्राथमिक विद्यालय से 2615 अभ्यर्थियों को निकाला गया है जिसके जगह डी एड अभ्यर्थी को लेना था लेकिन विभाग ने अभी तक सिर्फ 1299 अभ्यर्थी को नियुक्ति दिए 1316 पद रिक्त है तथा इसके अलावा 984 पद निर्विवाद है जिसमें विभाग द्वारा काउंसलिंग ही नहीं किया है l कुल अभी भी वर्तमान स्थिति में सहायक शिक्षक की 2300 पद रिक्त है जबकि डी एड टीईटी पास अभ्यर्थी काउंसलिंग के इंतजार में हैं।
