Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025:हंगामा ब्रेकिंगः प्रश्नकाल में भारी हंगामा, नारेबाजी...स्पीकर ने दो मिनट के भीतर दूसरी बार स्थगित की कार्रवाई

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के विधायक पोस्टर और बैनर लेकर सदन में पहुंचे। इस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने जमकर विरोध जताया। विधायक अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष डा चरण महंत व पूर्व सीएम भूपेश बघेल से कहा कि प्रश्नकाल के दौरान भाषणबाजी नहीं होती। नई परंपरा का हम विरोध करते हैं। सदन में हो रहे हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह आसंदी से उठे और सदन की कार्रवाई दो मिनट के भीतर दूसरी बार 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025:हंगामा ब्रेकिंगः प्रश्नकाल में भारी हंगामा, नारेबाजी...स्पीकर ने दो मिनट के भीतर दूसरी बार स्थगित की कार्रवाई
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh Vidhan Sabha winter Session 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के विधायक पोस्टर और बैनर लेकर सदन में पहुंचे। इस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने जमकर विरोध जताया। विधायक अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष डा चरण महंत व पूर्व सीएम भूपेश बघेल से कहा कि प्रश्नकाल के दौरान भाषणबाजी नहीं होती। नई परंपरा का हम विरोध करते हैं। सदन में हो रहे हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह आसंदी से उठे और सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

प्रश्नकाल के दौरान सदन के भीतर कांग्रेस के विधायक हाथ में बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे। मनरेगा के नाम में परिवर्तन को लेकर विरोध दर्ज करा रहे थे। विपक्ष के विधायकों के वेशभूषा और हाथ में रखे बैनर पोस्टर को लेकर विधायक अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह ने विरोध दर्ज कराया। अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान इस तरह की नई परंपरा नहीं चलेगी। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास मनरेगा के नाम परिवर्तन को लेकर बोलने लगे। विधायक अजय चंद्राकर ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि प्रश्नकाल के दौरान भाषणबाजी नहीं चलेगी। सत्ता व विपक्षी सदस्यों के बीच हो रहे तीखी बहस के बीच विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने व्यवस्था दी औ कहा कि प्रश्नकाल के दौरान झंडा बैनर पोस्टर और नारेबाजी नहीं की जाती। प्रश्नकाल का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कार्रवाई के दौरान झंडा तलवार शारे शराबा करना नियम के विपरीत है। इसलिए मैं चाहूंगा कि आप बाहर जाए, प्रश्नकाल की उपयोगिता पूरे सदन में बहुमूल्य रहता है एक घंटे का उपयोग विधायक ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। पोस्टर हटाकर ही आप सदन में आए। इसी बीच

नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने कहा कि ना पोस्टर है और ना ही झंडा है। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सम्मान के साथ कभी भी सुन सकते हैं,प्रश्नकाल में भाषण नहीं होता।

10 मिनट बाद सदन की कार्रवाई शुरू होते ही आसंदी की व्यवस्था का पालन न होने याने पोस्टर न निकालने पर फिर हंगामा हुआ। इस पर स्पीकर ने व्यवस्था दी कि पोस्टर निकाले बिना सदन की कार्रवाई नहीं चल सकती। उन्होंने फिर 10 मिनट के लिए प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया।

Next Story